कानपुर दौरे पर PM मोदी, 47,600 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की दी सौगात
कानपुर में 47,600 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
पीएम मोदी ने कानपुर में 47,600 करोड़ रुपये की 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें कानपुर मेट्रो के नए कॉरिडोर को हरी झंडी दिखाई गई। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी की शहादत को याद किया और ऑपरेशन सिंदूर के तहत बेटियों के दर्द और गुस्से को दुनिया के सामने रखा।
PM modi in kanpur: बिहार के दो दिवसीय दौरे के बाद पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहा 47,600 करोड़ रुपये की लागत वाली 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके साथ पीएम मोदी ने चुन्नीगंज और नयागंज के बीच कानपुर मेट्रो के नए कॉरिडोर को हरी झंडी दिखाई. विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, “यह विकास कार्यक्रम 24 अप्रैल को होना था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के कारण मुझे अपना कानपुर दौरा रद्द करना पड़ा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम ने आगे पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी ने भी अपनी जान गंवाई. बेटी ऐशान्या का दर्द और गुस्सा हम सबने महसूस किया है. हमारी बेटियों का दर्द और गुस्सा दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के रूप में देखा.”
#WATCH | Kanpur, UP: Prime Minister Narendra Modi says, ” We entered their (terrorists) camps and destroyed the terror sites in Pakistan. Our Armed Forces showed such courage that the Pakistan Army ended up begging to stop the war…I want to tell enemies who begged us to stop… pic.twitter.com/jqEQga4vgR
— ANI (@ANI) May 30, 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हमने उनके (आतंकवादियों) शिविरों में प्रवेश किया और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. हमारे सशस्त्र बलों ने ऐसा साहस दिखाया कि पाकिस्तानी सेना को युद्ध रोकने के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा. मैं दुश्मनों से कहना चाहता हूं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमसे युद्ध रोकने की भीख मांगी थी. मूर्ख मत बनो, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है”
‘आतंक के खिलाफ हमने तीन सूत्र स्पष्ट किए’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं –
1 – भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी.
2 – भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा.
3 – आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा.
Rajasthan से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस पर Delhi Police की नजर
‘दुश्मन कहीं भी हो, होंक दिया जाएगा’
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान का State और Non State एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है. अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, होंक दिया जाएगा.
ब्रह्मोस मिसाइल का किया जिक्र
ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है. हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है. जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए.
ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है. एक समय था, जब भारत सैन्य जरूरतों के लिए, अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था. हमने उन हालातों को बदलने को शुरुआत की.
‘डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता’
पीएम मोदी ने कहा कि ये पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि वो डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता में बड़ी भूमिका निभा रहा है. जैसे कानपुर में पुरानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री है, ऐसी 7 ऑर्डिनेंस फैक्टियों को हमने बड़ी आधुनिक कंपनियों में बदल दिया है.एक समय जहां से पारंपरिक उद्योग पलायन कर रहे थे.
वहां अब डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियां आ रही हैं. यहां पास में ही अमेठी में AK203 राइफल का निर्माण शुरू हो चुका है. ऑपरेशन सिंदूर में जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मनों को सोने नहीं दिया, उस ब्रह्मोस मिसाइल का भी नया पता है-उत्तर प्रदेश ही है.
‘कानपुर मेट्रो का किया जिक्र’
इसके साथ ही पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो इंफ्रास्ट्रक्चर, जो सुविधाएं, जो संसाधन बड़ी-बड़ी मेट्रो सिटीस में होती हैं. वो सब अब अपने कानपुर में भी दिखने लगी हैं.
कानपुर मेट्रो इस बात का सबूत है कि अगर सही इरादों, मजबूत इच्छाशक्ति और नेक-नीयत वाली सरकार हो, तो देश और प्रदेश के विकास के लिए कैसे ईमानदारी से प्रयास होते हैं.