Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पूर्णिया में पीएम मोदी को मिलेगा खास तोहफा: 15 कारीगरों की मेहनत से बनी 10 किलो की स्पेशल माला

09:59 AM Sep 15, 2025 IST | Neha Singh
PM Modi Purnia Visit

PM Modi Purnia Visit: पीएम मोदी आज बिहार के पूर्णिया का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वे पूर्णिया में सौगातों की बरसात करने वाले हैं। पीएम मोदी आज पूर्णिया में 36,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की घोषणा और उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ वे पूर्णिया एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे, जो पूर्णियां के लिए एक बड़ी सौगात है।

PM Modi Purnia Visit: पूर्णिया में तोहफो की बरसात

इसी के साथ राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना करेंगे, साथ ही रेलवे लाइन और नई ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा क्षेत्र के विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीएम मदी को आज पूर्णिया में एक खास तोहफा भी मिलना वाला है।

Makhana Mala: 15 कारीगरों ने बनाया खास तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पूर्णिया में भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान उनके लिए मखाने की एक खास माला बनाई गई है। इसे 15 कारीगरों की कड़ी मेहनत से तैयार किया गया है। इस खास माला को भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय की टीम ने तैयार किया है।

Advertisement
PM Modi Purnia Visit

पूर्णिया के भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में पढ़ने वाले 15 छात्रों की टीम ने 5 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद मखाने के दानों को 51 लड़ियों में मजबूती से बुनकर यह मखाने की माला तैयार की है। इस माला का कुल वजन लगभग 10 किलो है। आज पीएम मोदी पूर्णिया में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना करने वाले हैं, ऐसे में यह माला पूर्णिया के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करने का खास तरीका है।

National Makhana Board: मखाना उद्योग के लिए बड़ा कदम

राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना मखाना उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पूर्णिया और आसपास का क्षेत्र मखाना उत्पादन का प्रमुख केंद्र है, और यह बोर्ड किसानों को बेहतर तकनीक, बाजार और संसाधन उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा, नई रेलवे लाइन और ट्रेन का शुभारंभ क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा, जिससे लोगों और सामानों का आवागमन और आसान होगा।

 

ये भी पढ़ें- PM Modi Bihar Visit: पूर्णिया में सौगातों की बरसात, PM मोदी करेंगे 36,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन

Advertisement
Next Article