बीकानेर में गरजे PM मोदी, कहा- देश नहीं मिटने दूंगा, देश नहीं झुकने दूंगा
राजस्थान में PM मोदी का संकल्प: आतंकवाद का सफाया करेंगे
बीकानेर में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की और अपने 2019 के वादे को दोहराया कि वह देश को मिटने या झुकने नहीं देंगे। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ भारत की मजबूती और साहस को रेखांकित किया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंक के ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिन्दूर चलाया था। इस ऑपरेशन के बाद भारत ने सफलतापूर्व पाकिस्तान में घुस कर कई आंतकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद अपनी पहली सार्वजनिक रैली में, पीएम मोदी ने ऑपरेशन के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी की सराहना की और अपने 2019 के वादे को भी दोहराते हुए कहा, सौगंध मुझे इस देश की मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। बता दें कि राजस्थान के बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं हवाई हमले के बाद आया था, तो मैंने कहा था, सौगंध मुझे इस देश की मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।” जो लोग सिंदूर मिटाने आए थे, हमने उन्हें मिटा दिया।
#WATCH | बीकानेर, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…एयरस्ट्राइक के बाद मैं चुरू में आया था और मैंने कहा था- ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झूकने दूंगा’। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं- ‘जो सिंदूर मिटाने… pic.twitter.com/bSj6RocBhf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2025
राजस्थान की वीर भूमि
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी पहली सार्वजनिक रैली में पीएम मोदी ने बालाकोट हवाई हमलों के बाद राजस्थान की अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा कि राजस्थान की यह वीर भूमि हमें सिखाती है कि देश और उसके नागरिकों से बड़ा कुछ नहीं है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमारी बहनों से उनका धर्म पूछकर उनके माथे का सिंदूर मिटा दिया। वो गोलियां पहलगाम में चलाई गईं, लेकिन उन गोलियों ने 140 करोड़ देशवासियों के दिलों को छलनी कर दिया। इसके बाद देश के हर नागरिक ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वो आतंकियों का सफाया करेंगे। हम उन्हें उसकी कल्पना से भी अधिक सजा देंगे।
Bikaner की धरती से Trump को मैसेज! PM Modi ने कहा, “दुनिया की कोई ताकत…”
पाकिस्तान घुटने टेकने पर मजबूर
PM मोदी ने बताया कि यह संयोग है कि 5 साल पहले देश ने बालाकोट में हवाई हमले किए जाने के बाद, पहली जनसभा राजस्थान में ही सीमा पर हुई थी। यह वीरभूमि की तपस्या के कारण है कि ऐसा संयोग होता है। अब इस बार जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ, तो उसके बाद PM मोदी की पहली जनसभा फिर से यहां बीकानेर में वीरभूमि राजस्थान की सीमा पर आप सभी के बीच हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि देश की सेनाओं ने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकानों को नष्ट कर दिया। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान घुटने टेकने पर मजबूर हो गया।