'मन की बात' में बोले PM मोदी, हर भारतीयों का खौल रहा है खून, पीडितों को मिलेगा न्याय
देशवासियों की एकता से आतंकवादियों को मिलेगा कड़ा जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पहलगाम हमले को लेकर गहरा दुख जताया और दोषियों को कड़ी सजा देने की बात की। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को पीड़ा पहुंचाई है और हर भारतीय का खून खौल रहा है। पीएम ने 140 करोड़ देशवासियों की एकता को इस चुनौती का सामना करने का सबसे बड़ा आधार बताया।
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एक बार फिर से पहलगाम हमले को लेकर दुख जताया और साथ ही पहलगाम के दोषियों को कड़ी सजा देने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना ने देशवासियों को पीड़ा पहुंचाई है और इसे लेकर ‘देशवासियों के मन में गहरी पीड़ा है। लोग पीड़ित परिजनों के दर्द को महसूस कर सकते हैं। हर भारतीय का खून आतंक की तस्वीरों को देखकर खौल रहा है। ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी और लोकतंत्र मजबूत हो रहा था। पर्यटकों की संख्या में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हो रही थी और लोगों की कमाई बढ़ रही थी, लेकिन देश के दुश्मनों को और जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया। आतंकी चाहते हैं कि कश्मीर फिर से तबाह हो जाए।
India’s ethos is rooted in humanitarian values, which is reflected in Operation Brahma. #MannKiBaat pic.twitter.com/VjHu7yvEEn
— Narendra Modi (@narendramodi) April 27, 2025
इस मुश्किल वक्त में 140 करोड़ देशवासियों की एकता सबसे बड़ा आधार है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें इस चुनौती का सामना करने के लिए अपने संकल्पों को मजबूत करना है। हमें एक दृढ़ राष्ट्र के रूप में अपनी इच्छाशकि्ति को मजबूत करना है। भारत के लोगों में जो आक्रोश है, वो पूरी दुनिया में हैं। इस आतंकी हमले के बाद दुनियाभर से लगातार संवेदनाएं आ रही हैं। कई राष्ट्राध्यक्षों ने मुझे भी फोन करके पहलगाम की घटना पर दुख जताया है।
पानी बंद होने से पाकिस्तान में मची खलबली : केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल का बयान
पीडित परिवारों को न्याय मिलेगा
इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सभी ने कठोर निंदा की पूरा विश्व आतकंवाद के खिलाफ लड़ाई में देश के साथ खड़ा है। मैं पीडित परिवारों को भरोसा देता उन्हें न्याय मिलेगा…और न्याय मिलकर रहेगा। इस हमले के दोषियों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते गुरुवार को बिहार की एक जनसभा में भी पहलगाम हमले के दोषियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि आज बिहार की सरजर्मीं दुनिया से यह कहना चाहता हूं कि भारत इन लोगों की पहचान करेगा, उन्हें ढूंढेगा और हर आतंको तथा उनकी मदद करने वालों को सजा देगा ।