बाबरी विध्वंस मामले को लेकर ओवैसी ने कहा अगली पीढ़ियों को भी यह ''अन्याय'' याद दिलाया जाए
”हमारे पूर्वजों ने इसके परिसर में नमाज पढ़ी एवं एक साथ रोजे खोले और जब उनकी मौत हो जाती थी तो आसपास के कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाता था। इस अन्याय को कभी नहीं भूलें।’
01:02 PM Dec 07, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए जिम्मेदार लोगों को एक दिन की भी सजा नहीं मिली। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ियों को भी इस ”अन्याय” के बारे में याद दिलाए जाने और बताए जाने की आवश्यकता है।
Advertisement
हैदराबाद के सांसद ने ट्वीट कर कहा, ”याद रखें और अगली पीढ़ी को भी बताएं कि 400 वर्षों से अधिक समय तक हमारी बाबरी मस्जिद अयोध्या में थी।” उन्होंने कहा, ” हमारे पूर्वजों ने इसके परिसर में नमाज पढ़ी एवं एक साथ रोजे खोले और जब उनकी मौत हो जाती थी तो आसपास के कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाता था। इस अन्याय को कभी नहीं भूलें।’
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सितम्बर महीने में बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी सभी 32 आरोपियों को लखनऊ की सीबीआई अदालत ने बरी कर दिया था। इस सम्बन्ध में अपने फैसले में कोर्ट ने कहा था कि विध्वंस की घटना पूर्व नियोजित नहीं बल्कि अचानक हुई एक घटना थी। कोर्ट ने सीबीआई के कई सबूतों को भी नहीं माना और 28 साल से चले आ रहे इस विवाद पर अपना फैसला सुना दिया था।
Advertisement
Advertisement