W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

29 नवंबर को होंगे शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव

NULL

01:11 PM Nov 08, 2017 IST | Desk Team

NULL

29 नवंबर को होंगे शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव
Advertisement

लुधियाना-फतेहगढ़  : शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के आंतरिक सदस्यों की विशेष बैठक आज पटियाला में एसजीपीसी प्रधान प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर की अध्यक्षता में हुई। बैठक के उपरांत प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर ने कमेटी सदस्यों की सहमति के साथ एसजीपीसी चुनावों का ऐलान किया।

उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को होने वाले जनरल इजलास में एसजीपीसी प्रधान व अन्य पदाधिकारियों के चुनाव होंगे और यह इजलास श्री अमृतसर स्थित तेजा सिंह समुद्री हाल में दोपहर 1 बजे होगा। इस दौरान भाई गुरबचन सिंह ग्रेवाल ने बताया कि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने प्रो. बडूंगर की दूरअंदेशी और पंथक सोच के चलते योगय रहनुमाई में पिछले 1 साल के दौरान धार्मिक, सामाजिक, सभ्याचारक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किए गए है।

उन्होंने कहा कि प्रो. बडूंगर की अगुवाई में एसजीपीसी के नियंत्रण में स्थित स्कूल, कालेजों में विशेष कैंप, खालसाई खेले, गुरूमती के प्रचार-प्रसार के लिए सैमीनार और प्रमुख शख्सियतों की याद में विशेष समारोह करने के साथ-साथ सिख जरनैलों और विद्धानों की तस्वीरें स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसलिए आंतरिक कमेटी के सदस्यों ने प्रो. कृपाल सिंह बडूंगर की सेवाओं में अगुवाई करने के लिए प्रशंसा प्रस्ताव भी पेश किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान स. बलदेव सिंह कायमपुर, जूनियर उपप्रधान बाबा बूटा सिंह, महासचिव भाई अमरजीत सिंह चावला, आंतरिक सदस्य भाई राम सिंह, भाई गुरचरण सिंह ग्रेवाल, स. सुरजीत सिंह बिटटेवंड, स. जयपाल सिंह मंडिया, स. बलविंद्र सिंह वेईपुई, बीबी जुगइंद्र कौर, स. सतपाल सिंह तलवंडी भाई, स. सुरजीत सिंह कालाबुला, स. गुरमेल सिंह संगतपुरा, स. कुलवंत सिंह मनन, स. निर्मल सिंह हरिओ, सचिव डा. रूप सिंह, स. अवतार सिंह, स. मनदीप सिंह समेत सचिव हरभजन सिंह मनावा और सुखदेव सिंह भूरा भी अन्यों के साथ उपस्थित थे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×