For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM मोदी ने रोजगार मेला को संबोधित करते हुए, कहा- पुरानी चुनौतियों को पीछे छोड़ने, नयी संभावनाओं का लाभ उठाने का वक्त आ गया है

जम्मू-कश्मीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक भारतीय का गौरव बताया और कहा कि यह समय चुनौतियों को पीछे छोड़कर नयी संभावनाओं का पूरा लाभ उठाने का है।

12:18 PM Oct 30, 2022 IST | Desk Team

जम्मू-कश्मीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक भारतीय का गौरव बताया और कहा कि यह समय चुनौतियों को पीछे छोड़कर नयी संभावनाओं का पूरा लाभ उठाने का है।

pm मोदी ने रोजगार मेला को संबोधित करते हुए  कहा  पुरानी चुनौतियों को पीछे छोड़ने  नयी संभावनाओं का लाभ उठाने का वक्त आ गया है
जम्मू-कश्मीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक भारतीय का गौरव बताया और कहा कि यह समय चुनौतियों को पीछे छोड़कर नयी संभावनाओं का पूरा लाभ उठाने का है।पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के रोजगार मेला को वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि तेज गति से विकास के लिए नई सोच के साथ काम करने की जरुरत है।
Advertisement
विभिन्न विभागों में सेवा देने का मौका मिलेगा
मोदी ने कहा, ‘‘हम सभी वर्गों और नागरिकों को समान रूप से विकास का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जम्मू-कश्मीर प्रत्येक भारतीय का गौरव है। हमें एक साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर को नयी ऊंचाइयों पर ले जाना होगा।’’उन्होंने जम्मू-कश्मीर के 20 अलग-अलग स्थानों पर सरकारी विभागों में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र पाने वाले 3,000 युवाओं को बधाई दी।प्रधानमंत्री ने कहा कि इन युवाओं को लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पशुपालन, जल शक्ति और शिक्षा-संस्कृति जैसे विभिन्न विभागों में सेवा देने का मौका मिलेगा।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य विभागों में 700 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
 सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा बिना किसी बेहदभाव 
Advertisement
जम्मू-कश्मीर जाने वाले पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास और संपर्क बढ़ने के कारण राज्य में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिला है।उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रयास है कि सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचे।’’
प्रधानमंत्री न यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सात नए मेडिकल कॉलेज, दो सरकारी कैंसर संस्थान और 15 नर्सिंग कॉलेज खोलकर वहां स्वास्थ्य एवं शिक्षा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि ट्रेन के जरिये कश्मीर तक संपर्क में सुधार लाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×