पीएम मोदी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज करेंगे मीटिंग, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हो सकती है चर्चा
12:27 AM Feb 18, 2024 IST | Shera Rajput
भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के बाद रविवार को भारत मंडपम में पार्टी के मुख्यमंत्री परिषद की भी बैठक हो सकती है।
बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक रविवार को
सूत्रों के मुताबिक,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
रविवार को दोपहर बाद 3:30 बजे के लगभग होने वाली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि बैठक में मोदी सरकार की उपलब्धियों, राज्य सरकारों के कामकाज एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी।
Advertisement
Advertisement