PM मोदी 9 दिसंबर को पानीपत से करेंगे 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ: हरियाणा सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में पानीपत की पावन भूमि से एक बार फिर महिलाओं को सशक्त व मजबूत करने के लिए बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं।
Haryana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा में पानीपत की पावन भूमि से एक बार फिर महिलाओं को सशक्त व मजबूत करने के लिए बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं। हरियाणा के सीएम नायब सिंह ने पीएम मोदी के आगमन को लेकर सभी उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उनके कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद सीएम ने पत्रकारों को बताया कि पीएम मोदी बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने 9 दिसंबर को पानीपत आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब भी हरियाणा आए हैं बहुत सौगात देकर के गए हैं ।
महिलाओं को योजना का मिलेगा लाभ
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने पानीपत की भूमि से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आह्वान किया था। मुझे खुशी है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस अभियान की शुरुआत इस पानीपत की पवित्र भूमि की थी, इससे लाखों बेटियों को जीवनदान मिला है, उनको नया जीवन मिला है। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। पीएम नरेंद्र मोदी पूरे देश के लिए महिलाओं के लिए पानीपत से बीमा सखी योजना को लॉन्च करेंगे। पीएम मोदी का हम यहां पर गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में बहने पहुंचेंगी।
महिलाओं को मजूबत और सशक्त बनाने पर जोर
पीएम मोदी का अपनी योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त और मजबूत करने का निरंतर दस वर्षों में ज्यादा जोर महिलाओं को सशक्त बनाने का रहा है। पीएम मोदी ने महिलाओं को नमो ड्रोन दीदी के माध्यम से भी सशक्त और मजबूत करने का काम किया है। पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन बिल लोकसभा में पारित कराकर महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम भी किया है।
PM मोदी अन्य कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा को कई सौगातें भी देंगे। प्रधानमंत्री मोदी सखी योजना का शुभारंभ करने एक बार फिर पानीपत की भूमि को चुनने का सबसे बड़ा कारण मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम मोदी को हरियाणा की भूमि से बड़ा लगाव है। वह लंबे समय तक हरियाणा में रहे हैं। पीएम मोदी हरियाणा के हर गांव, गली और शहर को जानते हैं। पीएम मोदी हरियाणा के लोगों से बहुत स्नेह करते हैं। जब भी कोई बड़ी योजना का शुभारंभ करते हैं हरियाणा की भूमि से ही करते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Join Channel