Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PM मोदी ने कोविड-19 से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

11:29 PM Jul 21, 2022 IST | Shera Rajput

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
Advertisement
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने बाइडन के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी। 79 वर्षीय बाइडन पहली बार कोविड-19 से संक्रमित हुए है।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को कोविड-19 संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देता हूं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’
जीन-पियरे के मुताबिक बाइडन में कोविड-19 के बेहद मामूली लक्षण हैं और उन्होंने बीमारी की गंभीरता को कम करने के लिए निर्मित एंटीवायरल दवा पैक्सलोविड लेना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने से पहले ही फाइजर कंपनी की कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगवा ली थीं। इसके बाद बाइडन ने सितंबर 2021 में पहली बूस्टर खुराक जबकि मार्च 2022 में टीके की एक अतिरिक्त खुराक ली थी।
Advertisement
Next Article