पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की कुछ पुरानी यादें, दोस्तों ने तस्वीरें भेज याद दिलाए खास पल
मंगलवार 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 69वां जन्मदिन मनाया है। पीएम मोदी के जन्मदिन के खास मौके पर देश भर से उनके चाहने वालों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भेजीं।
08:48 AM Sep 18, 2019 IST | Desk Team
मंगलवार 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 69वां जन्मदिन मनाया है। पीएम मोदी के जन्मदिन के खास मौके पर देश भर से उनके चाहने वालों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भेजीं। जिसके बाद पीएम मोदी ने शुभकामनाएं देने वाले लोगों का शुक्रिया भी अदा किया।
Advertisement
वहीं देश के कई हिस्सों में पीएम मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात में रहे और अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया।
पीएम मोदी ने शेयर की पुरानी तस्वीरें…
पीएम मोदी ने इस बीच अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की थी। नरेंद्र मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा अनमोल पल और विशेष यादों को समेटे हुए मुझे दोस्तों से कई पुरानी तस्वीरें मिल रही हैं। मैं कुछ ऐसी तस्वीरें अनुरोध के साथ शेयर कर रहा हूं। अगर आपके पास भी ऐसी ही कुछ यादें हैं तो आप उन्हें मेरे साथ साझा करें।
पुरानी तस्वीरें शेयर करने के पीएम के अनुरोध पर @RPJaiswal8/twitter ने नरेंद्र मोदी की ये फोटो शेयर की।
@sir_jenishpatel/twitter से पीएम की ये तस्वीर शेयर की गई।
पीएम मोदी की इस तस्वीर को भी @sir_jenishpatel/twitter द्वारा शेयर किया गया है।
नरेंद्र मोदी इस फोटो में किसी के घर के दरवाजे के बाहर बैठे हुए हैं साथ ही वो किसी से बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भारत माता के पोस्टर के सामने खड़े होकर नरेंद्र मोदी मंच पर भाषण देते हुए आप देख सकते हैं।
नरेंद्र मोदी इस फोटो में जमीन पर बैठकर लोगों के साथ मंत्रणा कर रहे है।
इस फोटो में नरेंद्र मोदी दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के साथ दिख रहे हैं। तस्वीर किसी स्कूल के फंक्शन की लग रही है।
Advertisement