For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को पकड़ा

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हथियार और चोरी की बाइक बरामद की

07:39 AM Mar 12, 2025 IST | Syndication

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद हथियार और चोरी की बाइक बरामद की

नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को पकड़ा

नोएडा के सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में 11 मार्च की रात पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, पुलिस ने दूसरे बदमाश को भागने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार, चोरी के मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद की।

पुलिस ने बताया कि रात थाना सेक्टर 58 पुलिस टीम विशनपुरा मंडी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे। इस दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। उन्होंने खुद को पुलिस से घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दूसरा भाग गया, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे 2 आरोपी मुठभेड़ में हुए घायल, दोनों के खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज

घायल बदमाश का नाम शकील और दूसरे का नाम फरीद है। शकील दिल्ली के त्रिलोकपुरी और फरीद अलीगढ़ का निवासी है। हालांकि, फरीद वर्तमान में दिल्ली के त्रिलोकपुरी में ही रह रहा है। शकील को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, लूट और चोरी के 5 मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। बरामद मोबाइल फोन में से एक मोटोरोला ब्रांड का है, जिससे संबंधित थाना सेक्टर 58 में केस दर्ज है। वहीं, बरामद बाइक को लेकर दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और चोरी व लूट की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं। उनके खिलाफ दिल्ली और नोएडा में पहले से ही मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इनके अन्य आपराधिक कनेक्शन की जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Syndication

View all posts

Advertisement
×