W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब के शिक्षामंत्री से नौकरी मांगने गए बेरोजगार अध्यापकों पर पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां, कई घायल

पंजाब के शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिंगला की संगरूर स्थित कोठी का घेराव करने आए बेरोजगार बीएड अध्यापक और बेरोजगार टीईटी अध्यापकों पर पुलिस द्वारा जबरदस्त लाठीजार्च किए जाने की खबर मिली है। इस दौरान पुलिस ने पानी की लंबी बौछारों के साथ-साथ अश्रुगैस के गोले भी छोड़े है

04:01 PM Nov 24, 2019 IST | Shera Rajput

पंजाब के शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिंगला की संगरूर स्थित कोठी का घेराव करने आए बेरोजगार बीएड अध्यापक और बेरोजगार टीईटी अध्यापकों पर पुलिस द्वारा जबरदस्त लाठीजार्च किए जाने की खबर मिली है। इस दौरान पुलिस ने पानी की लंबी बौछारों के साथ-साथ अश्रुगैस के गोले भी छोड़े है

पंजाब के शिक्षामंत्री से नौकरी मांगने गए बेरोजगार अध्यापकों पर पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां  कई घायल
Advertisement
लुधियाना-संगरूर : पंजाब के शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिंगला की संगरूर स्थित कोठी का घेराव करने आए बेरोजगार बीएड अध्यापक और बेरोजगार टीईटी अध्यापकों पर पुलिस द्वारा जबरदस्त लाठीजार्च किए जाने की खबर मिली है। इस दौरान पुलिस ने पानी की लंबी बौछारों के साथ-साथ अश्रुगैस के गोले भी छोड़े है।
Advertisement
Advertisement
पुलिस द्वारा पूरी ताकत का उपयोग किए जाने के बावजूद खबर लिखे जाने तक अध्यापक शिक्षामंत्री की कोठी के बाहर डटे हुए है। यह भी पता चला है कि अश्रुगैस और लाठीचार्ज के दौरान कई महिला अध्यापिकाएं भी जख्मी हुई है, जिन्हें सिविल अस्पताल संगरूर में दाखिल करवाया गया है।
Advertisement
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले अढ़ाई महीनों से शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिंगला के शहर में पक्का मोर्चा लगाकर संघर्ष कर रहे बेरोजगार अध्यापकों को कई बार खाकी वर्दीधारी की लाठियों का सेक लग चुका है।  आज रविवार को टीईटी पास बेरोजगार बीएड अध्यापक, टीईटी पास बेरोजगार ईटीटी अध्यापकों ने सुबह-सवेरे से ही अन्य जत्थेबंदियों के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिंगला की कोठी का घेराव करने के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए शिक्षामंत्री के विरूद्ध भी नारे बुलंद किए।
प्रदर्शनकारियों के उग्र होने पर पुलिस ने कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया किंतु धरने कोठी के आगे धरने पर बैठे हजारों प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़े हुए थे कि उनको गिरफतार करके जेल भेजा जाएं या फिर उनकी मांगों को माना जाएं। इसी बीच बात बनती ना देखते हुए प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की और इसके बाद लाठीचार्ज किया। इससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। प्रदर्शन में कई किसान, मजदूर और छात्र संगठनों ने भी हिस्सा लिया।
इससे पहले सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शनक़ारी जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स से प्रदर्शन करते हुए विजयइंद्र सिंगला की कोठी के समक्ष पहुंचे। स्मरण रहे कि टीईटी पास बेरोजगार बीएड अध्यापक 8 सितंबर व टीईटी पास बेरोजगार ईटीटी अध्यापक 4 सितंबर से संगरूर में पक्का मोर्चा लगाकर सरकार से रोजगार की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिंगला की कोठियों की ओर बढऩे की कोशिश की।
इस पर पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। इस पर भी प्रदर्शनकारी नहीं रुके तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की। कोठी की तरफ बढ़ते प्रदर्शनक़ारियों को रोकने के लिए पुलिस व प्रदर्शनक़ारियों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनक़ारियों को खदेडऩे के लिए उन पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान वाटर कैनन की मदद से पानी की बौछारें की जाती रही। इससे कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं और कई के सिर फट गए।
– सुनीलराय कामरेड
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×