For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी नजर !

01:15 AM Jul 21, 2024 IST | Shera Rajput
कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी नजर

उत्तराखंड में कावंड़ यात्रा के मद्देनजर एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने देहरादून, टिहरी और पौड़ी पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिया।
कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस की मुस्तैदी
उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले को निर्विघ्न सम्पन्न कराने की हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। इसके तहत ड्यूटी पर तैनात हर पुलिसकर्मी को संयम रखते हुए ड्यूटी का निर्वहन करना है।
पुलिस की असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
वहीं प्रत्येक पुलिस कर्मी को असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर भी बनाये रखनी है, ताकि स्नेह और सौहार्द के इस पावन पर्व पर किसी भी प्रकार का माहौल खराब न हो।
पुलिस की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी नजर
कावड़ मेले के दौरान विशेष रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी नजर रखने को कहा गया है। उन्हें कहा गया कि किसी भी तरह का विवादित पोस्ट करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए आईटी एक्सपर्ट की टीम का भी गठन किया गया है। इसका काम तमाम प्लेटफॉर्म पर नजर रखना होगा, जिससे यह पता लगाया जा सके कि किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रचार तो नहीं किया जा रहा।
लापरवाही को लेकर पुलिस कर्मियों पर भी हो सकती है कार्रवाई
वहीं पार्किंग व यातायात व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की भी बात कही गई।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×