नीति आयोग ने मुजफ्फरपुर की घटना के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेवार ठहराया, अब इस्तीफा दें नीतीश : कुशवाहा
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चमकी बुखार को लेकर देर-सबेर बोले। उन्होंने कह दिया कि सरकार सजग क्यों नहीं रहता।
04:08 PM Jun 27, 2019 IST | Desk Team
पटना : देश में नीति आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बिहार में स्वास्थ्य का स्थिति ठीक नहीं है। इससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 साल के शासनकाल में अस्पतालों में कोई सुधार नहीं कर सके। थोड़ा सुधार करके अपने आपको विकास पुरूष बनना चाहा। मुजफ्फरपुर घटना में कितने गरीबों के नौनिहाल दम तोड़ दिया। जिनके माता पिता के बच्चे मरते हैं उन्हें मालूम पड़ता है। ये बातें आज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने पत्रकारों से वार्तालाप में कही।
Advertisement
श्री कुशावाहा ने कहा कि जब रेल मंत्री एक रेल दुर्घटना के लिए इस्तीफा दे देते हैं तो मुजफ्फरपुर के सैकड़ों बच्चों के मौत के बाद अब क्या और बच्चों की जान लेंगे या अपना इस्तीफा देंगे। मुजफ्फरपुर घटना को लेकर 29 जून को धरना दिया जायेगा। फिर मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो जुलाई माह के पहला सप्ताह में मुजफ्फरपुर से पटना तक पदयात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चमकी बुखार को लेकर देर-सबेर बोले। उन्होंने कह दिया कि सरकार सजग क्यों नहीं रहता।
अब नीतीश कुमार को सोंचना चाहिए। एक प्रश्न के उतर में श्री कुशवाहा ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे क्यों इस्तीफा देंगे जबकि नीतीश कुमार के समक्ष किसी भी मंत्री का एक भी नहीं चलता है। विकास पुरूष बनेंगे मुख्यमंत्री और इस्तीफा स्वास्थ्य मंत्री क्यों देंगे? 15 साल से इनकी सरकार है उस समय से सरकारी अस्पतालों में चमकी बुखार से बच्चों को बचाने के लिए क्या क्या किये? ये जितने भी मरे हैं वे सभी गरीबों के बच्चे हैं और जिनके पास झोपड़ी नहीं है वहां के बच्चे भी मरे हैं। अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे तो जगह जगह धरना प्रदर्शन किया जायेगा। मौके पर महिला सेल के कंचन चौधरी एवं भोला शर्मा भी मौजूद थे।
Advertisement