For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात में सियासी खेल! राहुल ने कहा- गुजरात में कांग्रेस आई तो पुरानी पेंशन योजना वापस लाएंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि गुजरात में सत्ता में आने पर कांग्रेस संविदा कर्मियों को स्थाई नौकरी देगी, पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को वापस लाएगी और समय पर पदोन्नति सुनिश्चित करेगी।

04:46 PM Oct 30, 2022 IST | Desk Team

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि गुजरात में सत्ता में आने पर कांग्रेस संविदा कर्मियों को स्थाई नौकरी देगी, पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को वापस लाएगी और समय पर पदोन्नति सुनिश्चित करेगी।

गुजरात में सियासी खेल  राहुल ने कहा  गुजरात में कांग्रेस आई तो पुरानी पेंशन योजना वापस लाएंगे
गुजरात में राजनीतिक टकराव शुरू हो गया है क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर देश के अलग-अलग राजनीतिक दल अपनी सत्ता को मजबूत करने के लिए कई प्रकार की नौकरी प्रदान करने की बात कर रहे है। वही, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने औपचारिक रूप से कहा कि गुजरात में अगर हमारी पार्टी बनी तो संविदा कर्मियों को स्थाई प्रकार से नौकरी प्रदान करेगी और पुरानी पेंशन योजना को पूर्ण रूप से वापस लाएगी औऱ समय समय पर पदोन्नति प्रदान करेंगे।
Advertisement
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कही यह बड़ी बात

गुजरात की राजनीति को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि ‘‘कांग्रेस का पक्का वादा। संविदा कर्मियों को पक्की नौकरी मिलेगी, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी, समय पर पदोन्नति मिलेगी।’’
rahul gandhi will be in delhi when mallikarjun kharge takes charge congress  new president news - India Hindi News - राहुल गांधी की होगी दिल्ली वापसी,  पहली बार छोड़ेंगे 'भारत जोड़ो' यात्रा;
Advertisement
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि उन्होंने ‘कांग्रेस देगी पक्की नौकरी’ हैशटैग के साथ लिखा, ‘‘राजस्थान में लागू किया, अब गुजरात में कांग्रेस सरकार बनते ही कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा।’’ गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होने की उम्मीद है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×