Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

झारखंड में सियासी उठापटक, कांग्रेस ने मीडिया में पार्टी विरोधी बयान देने को लेकर अपने नेताओं को दी चेतावनी

झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने सोमवार को अपने नेताओं को चेतावनी दी कि यदि वे पार्टी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करते पाए गये, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

06:39 PM Dec 12, 2022 IST | Desk Team

झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने सोमवार को अपने नेताओं को चेतावनी दी कि यदि वे पार्टी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करते पाए गये, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने सोमवार को अपने नेताओं को चेतावनी दी कि यदि वे पार्टी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करते पाए गये, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
अनुशासनहीनता को पार्टी नहीं करेगी बर्दाश्त
पार्टी की अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता बार-बार पार्टी के खिलाफ बयान दे रहे हैं।उन्होंने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कहा कि इस तरह के बयान देते पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी और शीर्ष नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान देना पार्टी के संविधान का उल्लंघन है। संगठन में इस तरह की अनुशासनहीनता को पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और इस तरह के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी–चाहे वे सामान्य कार्यकर्ता हों या वरिष्ठ नेता।’’
संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर नाराजगी
सिंह ने कहा कि यदि पार्टी के किसी सदस्य को कोई शिकायत है तो वह उसे उपयुक्त मंच पर रख सकते हैं और उसका समाधान किया जाएगा।उन्होंने कहा, ‘‘अनुशासन समिति जल्द ही जिला समितियों को इस विषय पर नोटिस भेजेगी।’’उल्लेखनीय है कि राज्य में पार्टी के नेताओं का एक वर्ग हालिया संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर खुल कर नाराजगी प्रकट कर रहा है, जिसके बाद यह चेतावनी दी गई है।कांग्रेस राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है।
Advertisement
Next Article