W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

झारखंड में अंतिम चरण की 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कल

झारखंड में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों पर कल मतदान होगा, जिसमें करीब 40.05 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 29 महिला समेत 237 उम्मीदवारों के भाज्ञ का फैसला कर देंगे।

04:47 PM Dec 19, 2019 IST | Shera Rajput

झारखंड में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों पर कल मतदान होगा, जिसमें करीब 40.05 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 29 महिला समेत 237 उम्मीदवारों के भाज्ञ का फैसला कर देंगे।

झारखंड में अंतिम चरण की 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान कल
Advertisement
झारखंड में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों पर कल मतदान होगा, जिसमें करीब 40.05 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 29 महिला समेत 237 उम्मीदवारों के भाज्ञ का फैसला कर देंगे।
Advertisement
Advertisement
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अंतिम चरण की 16 विधानसभा सीटों राजमहल, बोरियो (सुरक्षित), बरहेट (सु), लिट्टीपाड़ (सु), पाकुड़, महेशपुर (सु), शिकारीपाड़ (सु), नाला, जामताड़, दुमका (सु), जामा (सु), जरमुंडी (सु), सारथ, पोड़याहाट, गोड्डा और महगामा में कड़ सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।
Advertisement
श्री चौबे ने बताया कि बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़, महेशपुर और शिकारीपाड़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
वहीं, शेष 11 सीटों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इन 16 सीटों के लिए 4005287 मतदाता वोट करेंगे। इनमें 2049921 पुरुष, 1955336 महिला और 30 थर्ड जेंडर के मतदाता है। इसके अलावा 93779 नए मतदाता (18-19 साल के) पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। नए मतदाताओं में 51798 पुरुष, 41972 महिला और थर्ड जेंडर के नौ मतदाता हैं।
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×