टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

IPL में दिल्ली कैपिटल्स की सफलता में पोंटिंग की अहम भूमिका : हर्षल पटेल

पटेल ने कहा कि उन्हें इस साल आईपीएल होने की उम्मीद है और उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम पिछले साल का अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने में सफल रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘जब उपयुक्त समय होगा तब आईपीएल की वापसी होगी।

12:34 AM May 08, 2020 IST | Desk Team

पटेल ने कहा कि उन्हें इस साल आईपीएल होने की उम्मीद है और उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम पिछले साल का अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने में सफल रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘जब उपयुक्त समय होगा तब आईपीएल की वापसी होगी।

दिल्ली कैपिटल्स की पिछले वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छे प्रदर्शन का श्रेय मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को देते हुए आलराउंडर हर्शल पटेल ने कहा कि प्रतिभाशाली और प्रतिस्पर्धी क्रिकेटरों की मौजूदगी में नया सत्र शुरू होने पर भी उनकी टीम को हराना बहुत मुश्किल होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले साल आईपीएल में छह वर्षों के बाद प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी और आखिर में उसे तीसरा स्थान मिला था।
पटेल ने दिल्ली टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कहा, ‘‘रिकी ने यह अहसास दिलाया कि टीम का हर खिलाड़ी महत्वपूर्ण हैं और चाहे वह खेल रहा हो या नहीं उसका बराबर सम्मान होगा। वह हर खिलाड़ी को नियमित तौर पर फीडबैक देता है और उन्हें अहसास कराता कि वे टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं।’’ पोंटिंग के कोच बनने से पहले तक दिल्ली की टीम में लगातार बदलाव होते रहते थे और पटेल का मानना है कि इससे टीम पर विपरीत प्रभाव पड़ता था।
उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल में टीम में लगातार बदलाव होते थे और हर सत्र में कुछ नए चेहरे टीम में आ जाते थे। सहयोगी स्टाफ ने निरंतरता कायम करके शानदार भूमिका निभायी। जब सभी को अपनी भूमिका पता होती है तो टीम के साथ तालमेल बिठाना और बेहतर प्रदर्शन करना आसान हो जाता है।’’ 
पटेल  ने कहा कि उन्हें इस साल आईपीएल होने की उम्मीद है और उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम पिछले साल का अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने में सफल रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘जब उपयुक्त समय होगा तब आईपीएल की वापसी होगी। दिल्ली कैपिटल्स को हराना आसान नहीं होगा। हमारी सबसे बड़ी चुनौती अंतिम एकादश का चयन करना होगा क्योंकि हमारे पास बेहद प्रतिभाशाली और प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर हैं। एक बार सही संतुलन स्थापित होने और विजयी टीम तैयार करने के बाद हमें रोकना मुश्किल होगा।’’
Advertisement
Advertisement
Next Article