Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgets
vastu-tips | Festivals
Explainer
Advertisement

केजरीवाल के शपथ समारोह से पहले पोस्टर बना आकर्षण का केंद्र, लिखा-'Nayak 2 Is Back Again'

रामलीला मैदान में लगे पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को नायक-2 बताया गया है। पोस्टर में एक ओर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की तस्वीर लगायी गयी है।

05:04 AM Feb 16, 2020 IST | Desk Team

रामलीला मैदान में लगे पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को नायक-2 बताया गया है। पोस्टर में एक ओर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की तस्वीर लगायी गयी है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसी बीच रामलीला मैदान में लगाया गया एक पोस्टर सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 
Advertisement
रामलीला मैदान में लगे पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को नायक-2 बताया गया है। पोस्टर में एक ओर बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर की तस्वीर लगायी गयी है। वहीं दूसरी तरह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगायी गयी है। साथ ही पोस्टर में “नायक-2 इज बैक अगेन” लिखा गया है।
अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह ट्वीटर पर दिल्लीवासियों से ‘‘अपने बेटे’’ को आशीर्वाद देने के लिए शपथ ग्रहण समारोह में आने का अनुरोध किया। आप प्रमुख के अलावा उनकी मंत्रिमंडल के सहयोगी मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम भी शपथ लेंगे। 

PM मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 30 से ज्यादा परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

आम आदमी पार्टी (आप) ने केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनके साथ मंच साझा करने के लिए विभिन्न वर्गों के उन 50 लोगों को आमंत्रित किया है जिन्होंने दिल्ली के ‘‘निर्माण’’ में योगदान दिया है। पुलिस के अनुसार, दिल्ली और सीआरपीएफ समेत अर्द्धसैन्य बलों के 2,000 से 3,000 कर्मी सुरक्षा बंदोबस्त के तौर पर तैनात किए जाएंगे। 
निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। उनके अलावा दिल्ली के बीजेपी सांसदों और विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। आप ने कहा था कि दूसरे राज्यों का कोई भी मुख्यमंत्री या नेता कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होगा क्योंकि यह खासतौर से दिल्ली पर केंद्रित समारोह होगा। 


पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के विकास की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए अपने संभावित कैबिनेट सहयोगियों के साथ रात्रि भोज किया था। रामलीला मैदान के आसपास के इलाके में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक यातायात पाबंदियां लगाई गई हैं। 

आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय कहा कि चूंकि यह जनता का कार्यक्रम है तो ‘‘हमें अच्छी-खासी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है।’’ 
Advertisement
Next Article