Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

प्रभास की 'राधे श्याम' भी हुई पोस्टपोन, कब तक सिनेमा पर मंडराएगा कोरोना का ग्रहण?

हालात को देखते हुए साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार राधे श्याम की रिलीज स्थगित कर दी गयी है। राधे श्याम मूल रूप से तेलुगु में बनी है मगर इसे तमिल मलयालम और कन्नड़ भाषाओं के साथ हिंदी में भी पैन-इंडिया रिलीज किया जाने वाला है।

03:15 PM Jan 05, 2022 IST | Desk Team

हालात को देखते हुए साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार राधे श्याम की रिलीज स्थगित कर दी गयी है। राधे श्याम मूल रूप से तेलुगु में बनी है मगर इसे तमिल मलयालम और कन्नड़ भाषाओं के साथ हिंदी में भी पैन-इंडिया रिलीज किया जाने वाला है।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभाष और पूजा हेगड़े की बहु-प्रतिक्षित फिल्म ‘राधे श्याम’ की रिलीज डेट को स्थगित कर दिया गया है। पहले ये फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण फिल्म के मेकर्स कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते हैं, इसलिए फिल्म को फिलहाल के लिए टालने का फैसला लिया गया है। 
Advertisement
देश के कई राज्यों ने कोरोनावायरस और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को चलते वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। इससे सीधा असर सिनेमाघरों पर पड़ने वाला है। इसी के मद्देनजर फिल्म राधे श्याम के मेकर्स ने फिलहाल के लिए फिल्म की रिलीज डेट को स्थगित करने का निर्णय लिया है। बुधवार को ‘राधे श्याम’ के प्रोड्यूसर्स यूवी क्रिएशंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। 


मेकर्स ने एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें कहा गया- हम पिछले कुछ दिनों से पूरी कोशिश कर रहे थे, मगर पिछले कुछ दिनों में ओमिक्रोन मामलों की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए हमें लगता है कि अपनी इस प्यारी फिल्म को बड़े पर्दे तक लाने के लिए इंतजार करना होगा। राधे श्याम मोहब्बत और किस्मत की कहानी है। हमें यकीन है कि आपका प्यार इस मुश्किल वक्त से उबरने में मदद करेगा। जल्द आपसे सिनेमाघरों में मुलाकात होगी। 

राधे श्याम का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है। प्रभास फिल्म में विक्रमादित्य के रोल में हैं, जबकि पूजा हेगड़े प्रेरणा का किरदार निभा रही है। इन दोनों की प्रेम कहानी फिल्म में दिखायी गयी है। पिछले दिनों हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में एक भव्य कार्यक्रम में राधे श्याम के सभी भाषाओं के ट्रेलर रिलीज किये गये थे।
पिछले कुछ दिनों से देश में जैसे-जैसे कोविड-19 और ओमिक्रोन वैरिएंट के केस बढ़ने लगे, फिल्मों की रिलीज पोस्टपोन होने की खबरें आने लगी थीं। सबसे पहले शाहिद कपूर की फिल्म जरसी की रिलीज स्थगित हुई, जो 31 दिसम्बर को आने वाली थी। इसके बाद एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म आरआरआर की रिलीज भी रोक दी गयी। यह फिल्म 7 जनवरी को आने वाली थी।
Advertisement
Next Article