Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'सीता रामम' के प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे प्रभास, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के तारीफ में कह दी ये बड़ी बात

फिल्म प्रमोशनल इवेंट में बाहुबली स्टार प्रभास शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान प्रभास ने सबकी तारीफ की और लोगों से फिल्म को देखने की अपील भी की। लेकिन इस दौरान जो चर्चा का विषय बना रहा वो था प्रभास का एक्ट्रेस रश्मिका की तारीफ करना।

04:51 PM Aug 04, 2022 IST | Desk Team

फिल्म प्रमोशनल इवेंट में बाहुबली स्टार प्रभास शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान प्रभास ने सबकी तारीफ की और लोगों से फिल्म को देखने की अपील भी की। लेकिन इस दौरान जो चर्चा का विषय बना रहा वो था प्रभास का एक्ट्रेस रश्मिका की तारीफ करना।

साउथ फिल्म सीता रमम रिलीज
के लिए तैयार है। फिल्म में दलकीर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना अहम
भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म प्रमोशनल इवेंट में बाहुबली स्टार प्रभास
शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान प्रभास ने सबकी तारीफ की और लोगों से फिल्म को
देखने की अपील भी की। लेकिन इस दौरान जो चर्चा का विषय बना रहा वो था प्रभास का
एक्ट्रेस रश्मिका की तारीफ करना। 

Advertisement

इन दिनों फिल्म सीता रामम के
स्टार्स प्रमोशन करने में जुटे हैं
इसी कड़ी में मेकर्स ने फिल्म रिलीज से पहले एक प्रमोशनल इवेंट
का आयोजन किया
इवेंट के मौके पर अभिनेता प्रभास ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज
करवाई है

प्रभास ने दर्शकों से सिनेमाघर में फिल्म देखने का आग्रह किया
। इस दौरान प्रभास ने एक्ट्रेस रश्मिका
मंदाना को मोस्ट वांटेड एक्ट्रेस बता दिया। दरअसल प्रभास लोगों से फिल्म को
सिनेमाघर में जाकर देखने की अपील कर रहे थे।

रश्मिका
हैं मोस्ट वांटेड एक्ट्रेस- प्रभास

प्रभास ने
कहा कि
कुछ
फिल्में सिनेमाघरों में देखने के लिए ही बनी होती हैं। मैंने
सीता राममका ट्रेलर देखा है। मेकर्स ने फिल्म के
लिए बहुत मेहनत की है। कश्मीर और रूस जैसी लोकेशन पर फिल्म को शूट किया हैं। इसमें
मेकर्स ने बहुत बड़ा बजट खर्च किया है। प्रभास एक उदाहरण देकर समझाते हैं कि क्या
आप मंदिर जाना बंद कर देते हैं क्योंकि भगवान घर में हैं। ऐसे ही हमारे लिए
सिनेमाघर की मंदिर है। हम सभी को सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखना चाहिए।

बाहुबली एक्टर ने आगे कहा कि ये फिल्म सिनेमाघर में देखने के लिए इसलिए भी
जाइए क्योंकि फिल्म में मोस्ट वांटेड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना है। वैसे मैं भी
प्रभास की इस बात से बिल्कुल सहमत हूं। रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ फिल्मों में ही नहीं
बल्कि बॉलीवुड में भी मोस्ट वांटेड एक्ट्रेस हो गई है। बॉलीवुड में डेब्यू के पहले ही रश्मिका
को दो फिल्मे मिल चुकी है। ये एक्ट्रेस का काम और चार्म ही है की हर कोई उनके साथ
काम करना चाहता है। रश्मिका बॉलीवुड में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन
मजनू से डेब्यू कर रही हैं। इसके साथ एक्ट्रेस रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में
दिखाई देने वाली है।

Advertisement
Next Article