टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

प्रद्युम्न हत्याकांड : आरोपी न्यायिक हिरासत बढ़ाई

NULL

03:08 PM Jan 04, 2018 IST | Desk Team

NULL

गुरुग्राम: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में बुधवार को प्रद्युम्न हत्याकांड की सुनवाई हुई। आरोपी को पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच फरीदाबाद स्थित बाल सुधार गृह से लेकर अदालत में पेश किया। आरोपी की न्यायिक हिरासत की अवधि बुधवार को खत्म हो रही थी। अदालत ने आरोपी की न्यायिक हिरासत की अवधि आगामी 14 दिनों तक के लिए बढ़ा दी है। अब आरोपी को 17 जनवरी को अदालत में पेश किया जाएगा। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेएस कुंडू की अदालत में इस मामले की सुनवाई होनी निश्चित थी, लेकिन अदालत के न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण आरोपी को उक्त अदालत में न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने के लिए पेश किया गया।

गत माह जुवेनाईल जस्टिस बोर्ड ने आरोपी के मामले को वयस्क आरोपी के रुप में सुनने के लिए आदेश जारी किए थे और इस मामले को जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सुनवाई के लिए भेज दिया था। आरोपी के परिजनों ने आरोपी की नियमित जमानत याचिका भी उक्त अदालत में दायर की हुई है। गत माह जमानत पर दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस हो गई थी, लेकिन अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

– सतबीर, अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article