W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऋचा चड्ढा को खरी-कोटी सुनाने पर अक्षय कुमार पर भड़के प्रकाश राज, बोले- 'आपसे ये उम्मीद नहीं...'

पिछले 2 दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जमकर ट्रोल हो रहीं हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार तक ने ऋचा चड्ढा को सोशल मीडिया पर भला-बुरा कहा था लेकिन फेमस एक्टर प्रकाश राज ने अक्षय कुमार के रिएक्शन पर अपनी बात रखते हुए ट्वीट किया है।

11:49 AM Nov 26, 2022 IST | Desk Team

पिछले 2 दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जमकर ट्रोल हो रहीं हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार तक ने ऋचा चड्ढा को सोशल मीडिया पर भला-बुरा कहा था लेकिन फेमस एक्टर प्रकाश राज ने अक्षय कुमार के रिएक्शन पर अपनी बात रखते हुए ट्वीट किया है।

ऋचा चड्ढा को खरी कोटी सुनाने पर अक्षय कुमार पर भड़के प्रकाश राज  बोले   आपसे ये उम्मीद नहीं
Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा पिछले दो दिन से लगातार सुर्खियों में बनी हुई
हैं। गलवान मुद्दे पर ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी
किया जा रहा है। आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक ऋचा के ट्वीट को लेकर उनको खरी-कोटी
सुना रहे हैं। इतना ही नहीं फुकरे फेम एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई
है।

Richa Chadha: Was asked to go on dates with actors and cricketers to create  an image : r/BollyBlindsNGossip

हालांकि बवाल बढ़ता देख एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट को डिलीट कर माफी भी मांग ली है
उसके बाद भी मामला ठंडा होता नजर नहीं आ रहा है। हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय
कुमार ने ऋचा चड्ढा को उनके गलवान ट्वीट को लेकर उन्हें काफी कुछ सुनाया था। वहीं
अब अक्षय के ऐसे रिएक्शन पर दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज ने अपनी बात रखते हुए ट्वीट
किया है।

Prakash Raj - Wikipedia

फेमस एक्टर प्रकाश राज ने अक्षय कुमार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है- आपसे ये उम्मीद नहीं थी अक्षय कुमार। ये कहकर
ऋचा चड्ढा, आपसे ज्यादा हमारे देश के
लिए ज्यादा प्रासंगिक हैं। वैसे इससे पहले भी प्रकाश राज ने ऋचा के गलवान ट्वीट का
सपोर्ट करते हुए कहा था कि हम आपके साथ हैं ऋचा चड्ढा। हम जानते हैं कि आपके कहने
का क्या मतलब था।

बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार के ऋचा चड्ढा के वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट
को रिट्वीट किया था। इसी के साथ उन्होंने लिखा,  यह देखकर मुझे दुख हुआ। हमारी भारतीय सेना के प्रति हम
अनग्रेसफुल नहीं हो सकते। वह है तो आज हम हैं। साथ में अभिनेता ने हाथ
जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया था।

31 Years of Akshay Kumar: Action star who moulded stereotypes to be poster  boy of patriotism | Celebrities News – India TV

दरअसल, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ट्वीट कर लिखा
था- अगर सरकार आदेश देती है तो हम पोक को वापस लेने के लिए पूरी
तरह से तैयार हैं। हम सरकार की तरफ से आदेश का इंतजार कर रहे हैं। हम जल्द ही इस
ऑपरेशन को पूरा करेंगे। इससे पहले कि पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करे, इधर से जवाब अलग होगा, जिसके बारे में वो इमैजिन भी नहीं कर सकते। इसी
ट्वीट पर ऋचा चड्ढा ने रिएक्ट करते हुए लिखा था कि गलवान हाय बोल रहा हैं। 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×