प्रमोद सावंत ने अफस्पा को लेकर केंद्र, के फैसले का किया स्वागत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) का दायरा घटाने को लेकर केंद, सरकार के फैसले का गुरूवार को स्वागत किया।
11:00 PM Mar 31, 2022 IST | Desk Team
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) का दायरा घटाने को लेकर केंद, सरकार के फैसले का गुरूवार को स्वागत किया।
Advertisement
प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा ‘‘ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद, मोदी जी के नेतृत्व में सरकार लगातार पूर्वोत्तर क्षेत्र में सुशासन और शांति तथा समृद्धि लोने के लिए काम कर रही है। नागालैंड,मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश तथा असम के अशांत क्षेत्रों में अफस्पा का दायरा घटाये जाने का फैसला इस दिशा में उठाया गया एक प्रभावी कदम है।’’ डॉ़ सावंत ने इस ट््वीट को गृहमंत्री अमित शाह को भी अटैच किया है।
आपको बता दे कि अफस्पा पूर्वाेत्तर में विवादस्पद कानून था, जिसके विरोध काफी आवाज उठ रही थी , लेकिन सैन्य अभियान में उग्रवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को प्रोटेक्शन देता था। पूर्वोत्तर में अशांति के चलते पूर्व की सरकारों ने अफस्पा कानून को लेकर आय़ी थी। लेकिन स्थिर शांति के मद्देनजर केंद्र सरकार ने इसकी ताकत घटाने का समर्थन किया हैं।
Advertisement