Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

प्रशांत किशोर नहीं लड़ेंगे चुनाव, बोले पार्टी को मजबूत करना है लक्ष्य, तेजस्वी ने ली राहत की सांस

10:53 AM Oct 15, 2025 IST | Neha Singh
Prashant Kishor Bihar Election

Prashant Kishor Bihar Election: जनसुराज के संस्थापक और रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव न लड़ने की घोषणी की है। उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी के हित को ध्यान में रखकर फैसला लिया गया है और अभी वे केवल संगठन को मजबूत करने पर ही पूरा ध्यान देंगे।

Prashant Kishor Bihar Election: तेजस्वी को होगा फायदा

प्रशांत किशोर ने कहा कि पार्टी ने फैसला किया है कि उन्हें विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। इसलिए पार्टी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से दूसरे उम्मीदवार की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी के बड़े हित में लिया गया है। किशोर ने कहा कि अगर वह चुनाव लड़ते, तो इससे उनका संगठन के जरूरी कामों से ध्यान भटक जाता और पार्टी को नुकसान होता। प्रशांत किशोर के इस ऐलान से तेजस्वी यादव ने राहत की सांस ली होगी, क्योंकि तेजस्वी की सीट राघोपुर से पीके के चुनाव लड़ने की खबरें थी और यदि प्रशांत किशोर चुनावी मैदान में उतरते उन्हें निश्चित ही नुकसान होता।

Advertisement
Prashant Kishor Bihar Election (source: social media)

Bihar Election 2025: 'शानदार जीत होगी या..'

प्रशांत किशोर ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि अगर जन सूरज पार्टी 150 से कम सीटें जीतती है, तो इसे पार्टी की हार माना जाएगा। उन्होंने दावा किया कि अगर पार्टी बिहार चुनाव जीतती है, तो इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा और राजनीतिक माहौल एक अलग दिशा तय होगी।

बिहार चुनाव में पार्टी की जीत के बारे में पूछे जाने पर, पार्टी चीफ ने कहा, "मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि हम या तो एक शानदार जीत हासिल करेंगे या बुरी तरह हारेंगे। मैं पहले ही कह चुका हूं कि मुझे 10 से कम सीटें या 150 से ज्याता सीटें जीतने की उम्मीद है। बीच में कोई गुंजाइश नहीं है।"

Prashant Kishor (source: social media)

Jan Suraaj Election Result: '150 सीटें नहीं आईं तो...'

पीके न कहा "150 सीटों से कम कुछ भी, चाहे वह 120 या 130 ही क्यों न हो, मेरे लिए हार होगी। अगर हम अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो हमें बिहार को बदलने और इसे देश के टॉप 10 राज्यों में से एक बनाने का जनादेश मिलेगा। अगर हम फेल होते हैं, तो इसका मतलब होगा कि लोगों ने हम पर भरोसा नहीं जताया है और फिर हमें अपनी 'सड़कों और समाज की पॉलिटिक्स' जारी रखनी होगी।"

ये भी पढ़ें- ECI Bihar Election 2025: पैसों का दुरुपयोग और फ्रीबीज पर चुनाव आयोग सख्त, अब तक 33.97 करोड़ रुपये जब्त

Advertisement
Next Article