For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

संभल में खुदाई के दौरान मिले बेशकीमती सोने के सिक्के

अलीपुर खुर्द में खुदाई से निकले ब्रिटिश काल के सोने के सिक्के

09:24 AM Jan 25, 2025 IST | Vikas Julana

अलीपुर खुर्द में खुदाई से निकले ब्रिटिश काल के सोने के सिक्के

संभल में खुदाई के दौरान मिले बेशकीमती सोने के सिक्के

संभल के ग्राम अलीपुर खुर्द में एसडीएम वंदना मिश्रा और एएसआई की टीम ने गुरुवार को प्राचीन धरोहरों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान टीम को जमीन के अंदर दबे एक मिट्टी की हांडी में बेशकीमती सोने के सिक्के मिले। इन सिक्कों में कुछ ब्रिटिश काल के हैं, जबकि कुछ उससे भी पुराने हैं। एक सिक्के पर राम, सीता और लक्ष्मण की आकृति भी उकेरी हुई थी। एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि अलीपुर खुर्द गांव में एक पुराना आस्था स्थल चिह्नित किया गया है। यह स्थल पहले से ही 1920 से एएसआई द्वारा संरक्षित किया गया है।

यहां हमें पुराने मृदभांड और सिक्के मिले। इनमें से कुछ सिक्के ब्रिटिश काल के थे, जबकि कुछ इससे भी पुराने थे। एक सिक्के पर राम, सीता और लक्ष्मण की आकृति बनी हुई थी।

इसके अलावा कई अन्य सिक्कों पर विभिन्न आकृतियां उकेरी गई थीं। ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थल पर पहले एक समाधि थी, जो सोत नदी के किनारे स्थित थी। नदी के पानी के प्रभाव से जब मिट्टी हटने लगी, तो वहां कुछ कंकाल, कमंडल और एक शिला भी मिली।

ये सभी प्राचीन वस्तुएं अब संरक्षित की जा रही हैं। इन ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियां इनका महत्व समझ सकें।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Vikas Julana

View all posts

Advertisement
×