टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

प्रीति जिंटा का फूटा गुस्सा किंग्स XI पंजाब के आईपीएल से बाहर होने के बाद, इन पर सबके सामने भड़कीं

NULL

05:18 PM May 21, 2018 IST | Desk Team

NULL

आईपीएल के प्ले ऑफ़ मुकाबले में किंग्स 11 पंजाब को चेन्नई से हार मिली और वह बाहर हो गई. इस हार के बाद प्रीति जिंटा काफी भावुक हो गई और दुःख जता रही हैं। तो वहीं एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह मुंबई के आईपीएल से बाहर हो जाने की ख़ुशी जताते हुए खुद को काफी लकी बता रही हैं।

Advertisement

तो वहीं अब इस मामले में प्रीति ने ताजा प्रतिक्रिया दी है और कहा कि, लोग जीत नहीं देखते, बस हार के बाद आलोचना करना शुरू कर देते हैं।

प्रीति जिंटा किंग्स 11 पंजाब की हार के बाद से काफी दुखी नजर आ रही हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुःख जाता रही हैं। इसके साथ ही पंजाब के शानदार प्रदर्शन के बाद भी प्ले ऑफ़ से बाहर का रास्ता देखने के बाद सफाई दे रही हैं। हाल ही में अभी एक वीडियो सामने आये था जिसमे प्रीति मुंबई इंडियंस की हार के बाद अपनी ख़ुशी जताते हुए नजर आ रही थीं।

दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे प्रीटी जिंटा बोलती नजर आई की, मुंबई प्ले ऑफ़ से बाहर हो गई इस बात से मैं बेहद खुश हूं. सच में मुंबई की हार से काफी ख़ुशी महसूस हुई।”

तो अब इस कड़ी में एक नया ट्विट सामने आया है जिसमे प्रीति जिंटा ने लिखा “रिलेक्स, किंग्स 11 पंजाब के आईपीएल फाइनल में पहुंचने का एक ही रास्ता था और वो थी मुंबई की हार। लेकिन मुंबई तो हार गई फिर भी पंजाब को जगह नहीं मिल पाई। ”

अब इस कड़ी में एक नया ट्विट सामने आया है जिसमे प्रीति जिंटा ने लिखा “रिलेक्स, किंग्स 11 पंजाब के आईपीएल फाइनल में पहुंचने का एक ही रास्ता था और वो थी मुंबई की हार। लेकिन मुंबई तो हार गई फिर भी पंजाब को जगह नहीं मिल पाई।”

आगे प्रीती लिखती हैं “राजस्थान लकी रही जो उनको प्ले ऑफ में जगह मिली और वह इसके हकदार भी थे। साथ ही हम चेन्नई से हार गए और बाहर हुए। लोग आपकी सफलता को नहीं देखते लेकिन जब आप विफल होते हैं तो लोग आलोचना करते हैं।”

प्रीति ने यह बात अपनी टीम के लिए कही जो आईपीएल के शुरुआत में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टॉप सीरिज में बनी थी। लेकिन बाद में वह लड़खड़ाते गए और आखिरकार बाहर हुए।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article