टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

रथ पर सवार होकर मिशन 2019 फतेह करने की हुड्डा कर चुके तैयारी

NULL

02:37 PM Dec 30, 2017 IST | Desk Team

NULL

अम्बाला: पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की तर्ज पर हरियाणा में मिशन 2019 को फतेह करने के उद्देश्य से पूर्व मुख्यमंत्री भूपिन्द्र सिंह हुड्डा रथ पर सवार होकर पूरे हरियाणा की यात्रा करने की तैयारी कर चुके हैं। फरवरी 2018 से शुरू होने वाली इस रथ यात्रा से पूर्व उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र किलोई के मतदाताओं का आशीर्वाद लेने के मकसद से जनसभाओं का दौर भी शुरू कर दिया है। 26 दिसंबर को भूपिन्द्र सिंह हुड्डा ने किलोई विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण वास, बसंतपुर, जसिया, गिलोडख़ेड़ा, गिलोड़, काहनी, रिठाल तथा किलोई में बड़ी जनसभाएं की। 27 दिसंबर को उन्होंने धामड़, मकडौली कलां, मकड़ौली खुर्द, बईयांपुर तथा ईस्माइला में उत्साह से भरे लोगों में जोश भर दिया। निकट भविष्य में वे अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी 45 गांवों में जनसभाएं करके लोगों का आशीर्वाद लेने की योजना बना रहे हैं।

रथयात्रा शुरू करने से पहले ये जनसभाएं आयोजित करके हुड्डा ने सत्तारूढ़ भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस हाईकमान और प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं को भी यह संकेत दे दिया है कि हरियाणा के लोगों का अपार समर्थन अब भी उनके साथ है और लोग उनके नेतृत्व में ही प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करवाकर कांग्रेस को पुन: सत्तारूढ़ कर सकते हैं। अब आयोजित एक दर्जन से अधिक जनसभाओं में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने अनेक ज्वलंत मुद्दे उठाकर लोगोंं को यह संदेश दिया है कि उन्हें ही प्रदेश के लोगों और प्रदेश की सबसे ज्यादा चिंता है। अपने संबोधन के बीच में जब हुड्डा ये बताते हैं कि प्रदेश सरकार उन्हें जेल में डालना चाहती है लेकिन वे स्वतंत्रता सेनानी के वीर सपूत होने के कारण जेल जाने से नहीं घबराते तो लोग उनके समर्थन में खूब नारे लगाकर हर सूरत में उनका साथ देने की घोषणा करते हैं।

भूपेन्द्र सिंह हुड्डा इन जनसभाओं में यह मुद्दा भी उठाकर किसानों की दुखती रग पर हाथ रख देते हैं कि जब उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और पंजाब में किसानों के कर्ज माफ हो सकते हैं तो फिर हरियाणा में क्यों नहीं हो सकते। अपनी फरवरी से शुरू होने वाली रथ यात्रा का जिक्र करके हुड्डा लोगों को यह कहकर भावुक करते हैं कि अब आप घर संभालना मैं प्रदेश सरकार से लड़ाई लडऩे के लिए रथ पर सवार होऊंगा।
अपनी अब तक की जनसभाओं में हुड्डा यह बताकर भी लोगों को गंभीर कर चुके हैं कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल में 3 बार हरियाणा को जलाने का काम किया।

3 बार प्रदेश में सेना बुलानी पड़ी और 3 बार हुई गोलीबारी में 75 बेकसूर लोगों को जानें गंवानी पड़ी। हुड्डा जब लोगों को बताते हैं कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है तथा केन्द्र की मोदी सरकार ने अब तक के कार्यकाल में महंगाई, नोटबंदी और जीएसटी जैसे झटके लोगों को दिये हैं तथा कालाधन विदेशों से लाकर लोगों के खाते में 15-15 लाख डालने के अहम चुनावी वायदे समेत एक भी वायदा पूरा नहीं किया तो वहां मौजूद लोग नारे लगाने लगते हैं कि हुड्डा तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Advertisement
Next Article