राष्ट्रपति ट्रंप ने Venezuela से तेल खरीदने वाले देशों पर लगाया 25 प्रतिशत का टैरिफ
वेनेजुएला से तेल खरीद पर 25% टैरिफ, ट्रंप का बड़ा कदम
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है, जो अगले हफ्ते से लागू होगा। इस फैसले से भारत और चीन जैसे देशों पर भी असर पड़ेगा। वेनेजुएला ने इस कदम की कड़ी आलोचना की है, इसे मनमाना और हताश करने वाला बताया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर भारी मात्रा में टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है की इन सभी देशों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ अगले हफ्ते से लगाया जाएगा। जबकि अमरीकन तेल कम्पनी शेवरॉन को छूट दी गई है। बता दें कि ट्रम्प ने कंपनियों को वेनेज़ुएला से अपने काम काज खत्म करने की अवधि बड़ा दी है। वेनेज़ुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर टैरिफ लगाने में भारत और चीन जैसे देशों पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
अमेरिकी रक्षा सचिव हेगसेथ का पहला Indo-Pacific दौरा शुरू
वेनेज़ुएला की सरकार का बयान
टैरिफ लगाने पर वेनेज़ुएला की सरकार ने कहा की हमारी सरकार अमेरिका के राष्ट्रपति के इस निर्णय को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करती है। उन्होने बोला की हमारे देश से गैस और तेल लेने वाले देशों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लेने का निर्णय बहुत ही मनमानी और हताश करने वाला है।
इस बयान के बाद ट्रम्प ने कहा की वेनेज़ुएला से तेल खरीदारों पर 2 अप्रैल से टैरिफ लागू होगा। साथ ही यह टैरिफ मौजूदी टैरिफ के मुकाबले अधिक होगा। बता दें कि फरवरी से चीन ने वेनेज़ुएला से प्रतिदिन 503,000 बैरल कच्चा तेल खरीदा था। यह वेनेज़ुएला के कुल निर्यात का लगभग 55 प्रतिशत है। चीन के अलावा भारत, स्पेन, इटली और क्यूबा जैसे देश ने भी वेनेज़ुला से तेल खरीदा था।
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने की आलोचना
ट्रम्प के टैरिफ लगाने पर वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने इसको ट्रम्प का मनमानी व्यवहार बताया है और साथ ही साथ कहा की इस आइडियोलॉजी को वेनेज़ुएला को अपंग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।