टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी सरकार की छुट्टी कर प्रदेश में लागू हो राष्ट्रपति शासन: दीपेन्द्र हुड्डा

NULL

03:34 PM Jan 17, 2018 IST | Desk Team

NULL

रोहतक : कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बेखौफ घूम रहे अपराधी एक के बाद एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली वारदातों को अंजाम देकर पूरी मानवता को कलंकित करने का काम कर रहे हैं और असहाय सरकार केवल लकीर पीटने का काम कर रही है। पिछले तीन दिनों में हरियाणा में पांच बेटियों के साथ हुए जघन्य अपराधों ने प्रदेश के लोगों को स्तब्ध कर दिया है। इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी किसी भी सूरत में बचने नहीं चाहिए और उनको कानून के तहत ऐसी कठोरतम सजा मिलनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई भी ऐसे अपराध करने की हिम्मत न जुटा सके।

सांसद ने कहा कि अपनी कमजोर इच्छा शक्ति और दूरदर्शिता की कमी की वजह से यह सरकार बहन बेटियों समेत समाज के हर नागरिक को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है, लोग अब और भय के साये में जीना नहीं चाहते ऐसे में केंद्र सरकार तत्काल प्रभाव से इस निष्क्रीय सरकार की छुट्टी कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करे। उन्होंने कहा कि जो प्रदेश हुड्डा सरकार के कार्यकाल में निवेश में, प्रति व्यक्ति आय में, खेलों में देश में नम्बर वन राज्य था वो आज अपराध में नम्बर वन राज्य बन गया है।

2014 के मुकाबले 2016 में, मात्र दो सालों में, हरियाणा का अपराध दर बढ़ कर 78 हो गया है जोकि साल दर साल बिगडते हालातों का सूरतेहाल बयां करता है। हाल ही में जारी हुए राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकडों के अनुसार हरियाणा में 1187 बलात्कार और 191 गैंग रेप की घटनायें हुई हैं जो देश में सबसे आगे रहा है। इससे भी ज्यादा शर्मनाक और चिंता की बात यह है कि लगभग आधे से ज्यादा वारदातों की शिकार नाबालिग बच्चियां हो रही हैं। बढते अपराध को लोग किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे, सरकार को जवाब देना ही पडेगा।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

– मनमोहन कथूरिया

Advertisement
Advertisement
Next Article