प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से की मुलाकात
पटना एयरपोर्ट पर मोदी की क्रिकेटर वैभव से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने बिहार दौरे के दौरान पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की। महज 14 वर्ष की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाने वाले वैभव ने प्रधानमंत्री के चरण छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इस खास मौके पर वैभव के माता-पिता भी उपस्थित रहे।वैभव सूर्यवंशी हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में आए हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक ठोककर रिकॉर्ड बना दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के काराकाटा में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद पटना एयरपोर्ट से रवाना होने से पहले वैभव से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा,“पटना एयरपोर्ट पर क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। वैभव को भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री से मुलाकात पर वैभव और उनके परिवार की खुशी देखते ही बनती थी। वैभव ने कहा कि यह पल उनके जीवन का सबसे यादगार क्षण है। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे समय दिया। यह मेरे लिए गर्व की बात है।
बता दें राजस्थान रॉयल्स ने इस होनहार क्रिकेटर को आईपीएल नीलामी में 1.10 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी खुद भी क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो सका. अब उन्होंने अपने बेटे के जरिए अपना सपना पूरा किया. उन्हें बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए जमीन तक बेचनी पड़ी. वैभव अपनी इस शानदार पारी के बाद करोड़पति खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उनकी नेटवर्थ करोड़ों में पहुंच गई है.