डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने कोरोना टीके भेजने को लेकर PM मोदी की सराहना की
कैरीबियाई देश डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने कोविड-19 के टीके भेजने को लेकर अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है।
09:49 PM Feb 10, 2021 IST | Desk Team
कैरीबियाई देश डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने कोविड-19 के टीके भेजने को लेकर अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। साथ ही, कहा कि उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि भारत को किये गये उनके अनुरोध का इतनी शीघ्रता से जवाब मिलेगा।
Advertisement
उन्होंने कहा कि 72,000 की आबादी वाले एक छोटे द्वीपीय देश का नेता होने के नाते उन्हें जरा भी उम्मीद नहीं थी कि उनके अनुरोध का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इतनी शीघ्रता से जवाब मिलेगा।
भारत से टीके पहुंचने पर उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं अवश्य स्वीकार करता हूं कि मैंने यह कल्पना नहीं की थी कि मेरे देश के अनुरोध का इतनी शीघ्रता से जवाब मिलेगा। किसी को भी यह नहीं लगा होगा कि इस तरह की वैश्विक महामारी के समय में देश के आकार को देखते हुए इतनी प्राथमिकता से विचार किया जाएगा।
लेकिन हमारे अनुरोध की उपुयक्तता पर विचार करने और हमारे लोगों की समानता को मान्यता देने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है।’’ गौरतलब है कि पिछले महीने स्केरिट ने मोदी से टीके भेजने का अनुरोध किया था ताकि उनके देश में भी टीकारण अभियान शुरू हो सके।
Advertisement