पृथ्वी, जडेजा की होगी एंट्री
ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की संभावना है। भारत में घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल दिखा रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ टीम के साथ दो टेस्ट मैचों के लिये जुड़े हैं।
नई दिल्ली : इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम में एक बार फिर परिवर्तन दिख सकता है। इस बार ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की संभावना है। भारत में घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल दिखा रहे मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ टीम के साथ दो टेस्ट मैचों के लिये जुड़े हैं। ओपनिंग में लोकेश राहुल और शिखर धवन की जोड़ी नाकाम रही है और टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। मध्यक्रम के बल्लेबाजों को शुरूआत में ही मैदान पर उतरना पड़ा और गेंद की चमक से मध्यक्रम चरमरा रहा है। चयन समिति ने पृथ्वी का अनुभव के लिये इंग्लैंड भेजा था लेकिन वह अपना टेस्ट पदार्पण कर सकते हैं।
मैच और सीरीज हारने के बाद कप्तान Virat Kohli का फूटा गुस्सा, यह वजह बताई की
लोकेश राहुल का बाहर जाना लगभग तय है। कप्तान विराट ने ओपनिंग की समस्या को खत्म करने के लिए हर उस विकल्प को आजमाया जो वो कर सकते थे लेकिन नतीजा फिर भी टीम के हक में नहीं गया। अब इसके बाद कप्तान विराट के पास एक विकल्प और मौजूद है जिसे शायद वो पांचवें टेस्ट में आजमाएं। पृथ्वी लगातार रन बना रहे हैं और वो अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित कर रहे हैं ऐसे में जब टीम के मुख्य ओपनर बल्लेबाज लगातार फेल हो रहे हैं तो एक बार पृथ्वी को भी मौका देने में कोई हर्ज नहीं हैं जिन्होंने इंडिया ए की तरफ से हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर तीन शतक लगाए थे।