टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अभ्यास मैच में पृथ्वी शॉ, और कप्तान विराट ने ठोका अर्धशतक, राहुल हुए फिर फ्लॉप

युवा ओपनर पृथ्वी शॉ, और कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अभ्यास मैच के दूसरे दिन गुरूवार को मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुये क्रिकेट

08:28 PM Nov 29, 2018 IST | Desk Team

युवा ओपनर पृथ्वी शॉ, और कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अभ्यास मैच के दूसरे दिन गुरूवार को मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुये क्रिकेट

युवा ओपनर पृथ्वी शॉ, और कप्तान विराट कोहली सहित भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अभ्यास मैच के दूसरे दिन गुरूवार को मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुये क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की और पहली पारी में 358 रन बनाये। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से शुरू हो रही चार टेस्टों की सीरीज से पूर्व भारत सीए एकादश के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रहा है लेकिन मैच का पहला दिन बारिश के कारण पूरी तरह बर्बाद हो गया था। सुबह मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया और भारतीय बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया और 92 ओवर के खेल में टीम 358 पर ऑल आउट हो गयी जिसमें पांच अर्धशतक बने।

Advertisement

ओपनर पृथ्वी ने धमाकेदार शुरूआत करते हुये 66 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 54 रन, कप्तान विराट ने 64 रन, अजिंक्या रहाणे ने 56 रन और हनुमा विहारी ने 53 रन की पारियां खेलीं जबकि रोहित शर्मा ने 40 रन बनाये।भारतीय टीम के नये बल्लेबाजी स्टार 19 साल के पृथ्वी ने आस्ट्रेलिया दौरे की धमाकेदार शुरूआत करते हुये 69 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 66 रन बनाये। उनके ओपनिंग जोड़दार लोकेश राहुल हालांकि 18 गेंदों में तीन रन बनाकर सस्ते में आउट हुये। लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने संभलते हुये रन बटोरे। एक दिन पूर्व भारी बारिश से जहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेल संभव नहीं हो पाया था वहीं दूसरे दिन मेहमान टीम के खिलाड़यिं ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को काफी परेशान किया।

राहुल को मध्यम तेज गेंदबाज जैकसन कोलमैन ने मैक्स ब्राएंट के हाथों आउट कर मात्र 16 रन पर भारत का पहला विकेट निकाला। लेकिन एक महीने पहले ही विंडीज के खिलाफ टेस्ट पदार्पण मैच में शतकीय पारी खेल सभी को चौंकाने वाले पृथ्वी ने फिर संयम से खेलते हुये पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिये 53 रन की साझेदारी की। पृथ्वी 21वें ओवर में डेनियल फॉलिंस की गेंद पर दूसरे बल्लेबात्र के रूप में बोल्ड हुये। पुजारा ने फिर कप्तान विराट के साथ पारी को आगे बढ़या। पुजारा ने 89 गेंदों में छह चौके लगाये जबकि विराट ने 87 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाकर 64 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिये 73 रन जोड़। पुजारा को मध्यम तेज गेंदबाज ल्यूक रोबिंस ने तीसरे और विराट को मध्यम तेज गेंदबाज आरोन हार्डी ने चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट कराकर अहम विकेट निकाले। उपकप्तान रहाणे ने संभलते हुये 123 गेंदों में एक चौके की मदद से उपयोगी 56 रन जोड़ जबकि दूसरे छोर पर हनुमा विहारी ने 88 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाकर 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेल मध्यक्रम में अपनी उपयोगिता साबित की।

हनुमा आस्ट्रेलियाई चाइनामैन गेंदबाज डी आर्की शार्ट की गेंद पर पगबाधा हुये जबकि रोहित 55 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेलने के बाद छठे बल्लेबाज के रूप में हार्डी को अपना विकेट दे बैठे। रहाणे फिर रिटायर्ड आउट होकर मैदान से चले गये। निचले क्रम पर रनों के लिहात्र से उपयोगी साबित होने वाले ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन शून्य पर आउट हुये जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी खाता नहीं खोल सके और आखिरी तीनों बल्लेबाज शून्य पर हार्डी का शिकार बने। मध्यम तेज गेंदबाज हार्डी ने 13 ओवर में 50 रन पर भारत के सर्वाधिक चार विकेट हासिल किये। सीए एकादश ने पहली पारी में चार ओवर के खेल में बिना कोई विकेट गंवाये 24 रन बना लिये हैं। बल्लेबाज शार्ट 10 और मैक्स ब्राएंट 14 रन पर नाबाद हैं। दिन की समाप्ति तक भारत के दो तेज गेंदबाजों शमी और यादव ने दो दो ओवर की गेंदबाजी की है और मैच का तीसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के लिये अभ्यास के लिहात्र से अहम होगा।

Advertisement
Next Article