W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Priti Patel Resigns : ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने पद से इस्तीफा दिया

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने सोमवार को मंत्रिमंडल से त्याग पत्र दे दिया।

05:52 AM Sep 06, 2022 IST | Desk Team

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने सोमवार को मंत्रिमंडल से त्याग पत्र दे दिया।

priti patel resigns   ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने पद से इस्तीफा दिया
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने सोमवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया।
Advertisement
गुजराती मूल की पटेल ने देश के निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लिखे त्याग पत्र में कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित हुईं लिज ट्रस का संसद में समर्थन करेंगी। जॉनसन की निकट सहयोगी एवं भारतीय मूल की वरिष्ठ मंत्री पटेल को ट्रस के करीबी सहयोगियों में शामिल नहीं किए जाने की व्यापक संभावना जताई जा रही थी। पटेल (50) ने जॉनसन को लिखे पत्र में पद की जिम्मेदारी संभालते हुए अपनी कई उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने अवैध आव्रजन की समस्या से निपटने के लिए भारत एवं अन्य देशों के साथ आव्रजन और गतिशीलता भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का जिक्र किया।
उन्होंने अपने त्याग पत्र में लिखा, ‘‘मैं लिज ट्रस को पार्टी का नया नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं और उन्हें हमारे नए प्रधानमंत्री के रूप में अपना समर्थन दूंगी। गृह मंत्रालय का प्रभार भारतीय मूल की एक अन्य मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को सौंपे जाने की संभावना है।
Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×