Priyanka Chopra Outfit: भाई के हर फंक्शन में दिखा प्रियंका चोपड़ा के आउटफिट का जलवा
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं, नीलम उपाध्याय और सिद्धार्थ की शादी की फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं
सिद्धार्थ और नीलम की शादी के फंक्शन की शुरुआत माता की चौकी से हुई थी, माता की चौकी में रस्ट कलर का प्लाजो सूट पहना था, इस लुक को प्रियंका ने कर्ली हेयर के साथ कंप्लीट किया था
माता की चौकी के बाद हल्दी में येलो कलर के आउटफिट में प्रियंका बहुत प्यारी लग रही थीं, हल्दी में प्रियंका की सास के साथ फोटोज खूब वायरल हुई हैं
प्रियंका ने शादी के सारे फंक्शन्स की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- भाई की शादी और फैशन भी #SidNee हर बेहतरीन डिज़ाइनर ने मुझे मेरे सपनों की आउटफिट बनाने में मदद की
कॉकटेल पार्टी में प्रियंका ने मल्टी कलर की गाउन पहनी थी, जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं, इस फंक्शन में प्रियंका की सास ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी, ट्रेडिशनल लुक में वो प्रियंका को टक्कर दे रही थीं
संगीत में प्रियंका ने ब्लू कलर का फिशकट लहंगा पहना था, प्रियंका के साथ बेटी मालती और पति निक ने भी ब्लू आउटफिट नें ट्विनिंग की थी, तीनों इस लुक में बहुत प्यारे लग रहे थे
प्रियंका ने इस फंक्शन की फैमिली फोटो भी शेयर की थी, जिसमें उनकी सास ने ब्राउन शेड में गाउन पहना था, शिमरी गाउन में प्रियंका की सास कहर ढा रही थीं
प्रियंका ने भाई की शादी में सबका दिल जीत लिया था, प्रियंका ने टील ब्लू कलर का शिमरी हैवी लहंगा पहना था, इस लुक में प्रियंका बहुत प्यारी लग रही थीं, प्रियंका के हर लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं