डॉन 3 से कटा प्रियंका चोपड़ा का पत्ता?, अब शाहरुख खान के साथ नज़र आएगी बॉलीवुड की ये हसीना?
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन’ के तीसरे पार्ट को लेकर एक बार फिर चर्चाए तेज़ हो गयी है। रिपोर्ट्स की माने तो डॉन के नेक्स्ट पार्ट में शाहरुख खान के ऑपोज़िट प्रियंका चोपड़ा नज़र नहीं आने वाली। अब प्रियंका की जगह इस फिल्म में मृणाल ठाकुर नज़र आ सकती है।


Don 3 sign karlo ma’am opposite to SRK sir please as Roma 🥵❤🥰#askmrunal
— 𝐏𝐑𝐈𝐍𝐂𝐄. (@iSRKsPRINCE) August 22, 2022
DREAM @FarOutAkhtar 🙌🏻🙌🏻
— Mrunal Thakur (@mrunal0801) August 22, 2022
ऐसे में, मृणाल ठाकुर के इस रिक्वेस्ट ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं, हालांकि ओफिशियली इस खबर को अभी कंफर्म नहीं किया गया है। एक ओर जहां कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे एक हिंट मान रहे हैं कि मृणाल अब डॉन 3 का हिस्सा है, तो वहीं कई का कहना है कि रोमा का किरदार प्रियंका चोपड़ा से अच्छा कोई नहीं निभा सकता है। वहीं कुछ ने शाहरुख खान और प्रियंका को लेकर कहा है कि अब दोनों साथ में तो आएंगे नहीं, ऐसे में कोई नया चेहरा ही चाहिए होगा और वो मृणाल हो सकती हैं।

