Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sachin Tendulkar की बराबरी करने के करीब Priyansh Arya,दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में रच सकते हैं इतिहास

Priyansh Arya का ऐतिहासिक पल, दिल्ली के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास

09:49 AM May 24, 2025 IST | Juhi Singh

Priyansh Arya का ऐतिहासिक पल, दिल्ली के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर रोमांच अपने चरम पर है, खासकर पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या को लेकर, जिनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। पंजाब किंग्स जहां इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में टॉप-2 की स्थिति मजबूत करना चाहेगी, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में दिल्ली की नजर इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट का सम्मानजनक अंत करने पर होगी।

Advertisement

प्रियांश आर्या: रिकॉर्ड के बेहद करीब

पंजाब किंग्स के 23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या इस मैच में सभी की निगाहों का केंद्र होंगे। उन्होंने अब तक 30 टी20 मैचों में 929 रन बनाए हैं, और अब उन्हें टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 71 रनों की दरकार है। अगर वह यह कारनामा आज के मैच में कर लेते हैं, तो वह केवल 31 मैचों में यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे। इस तरह वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने अपने टी20 करियर के पहले 31 मैचों में 1000 रन बनाए थे। यह उपलब्धि उन्हें भारत की ओर से संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज 1000 रन बनाने वाला बल्लेबाज बनाएगी।

भारत के लिए सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल है जिनको 25 मैच लगे थे, 1000 रन पुरे करने में वहीं दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर थे, जिन्होंने 31 परियों में 1000 रन बनाये थे और अगर प्रियांश आर्य 71 रन बना लेते है तो वो सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। क्योंकी प्रियांश आर्या का भी यह 31वां मैच है।

प्रियांश का अब तक का प्रदर्शन

प्रियांश आर्या का स्ट्राइक रेट 174.95 और औसत 32.03 है, जो किसी भी युवा बल्लेबाज के लिए बेहद शानदार आंकड़े हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने अब तक 12 मैचों में 356 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। खास बात यह है कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केवल 39 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर सबका ध्यान खींचा था। दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर चर्चा में आए प्रियांश ने आईपीएल में भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

पंजाब किंग्स का शानदार सफर

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 8 में जीत दर्ज की है, 3 में हार और 1 मैच बेनतीजा रहा है। फिलहाल टीम 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। इस सफलता में प्रियांश आर्या का बड़ा योगदान रहा है। वह टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे केवल प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर हैं।

Advertisement
Next Article