सेना डिप्पू से राइफलें और कारतूस चोरी करके फरार हुए खालिस्तानी समर्थक सैनिक हरप्रीत पंजाब पुलिस द्वारा काबू
मध्य प्रदेश के पचमड़ी आर्मी ट्रेनिंग कैंप में से 2 राइफल्सें और 70 कारतूस चोरी करके फरार हुए सेना जवान हरप्रीत सिंह को टांडा पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया है।
04:42 PM Dec 10, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
लुधियाना-टांडा उड़मड़ : मध्य प्रदेश के पचमड़ी आर्मी ट्रेनिंग कैंप में से 2 राइफल्सें और 70 कारतूस चोरी करके फरार हुए सेना जवान हरप्रीत सिंह को टांडा पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया है। हरप्रीत सिंह टांडा के मियानी इलाके का रहने वाला था और वह सेना कैम्प में ट्रेनिंग ले रहा था, जिस दौरान वह कैम्प से हथियार चोरी करके लाया था। उसको ढूंढने में खुफिया एजेंसी लगातार प्रयास कर रही थी।
Advertisement
Advertisement
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह अंदेशा है कि वह पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना में आया था। इसी संबंध में एसएसपी होशियारपुर गौरव गर्ग और डीएसपी टांडा गुरप्रीत सिंह ने जल्द ही मीडिया से बातचीत करके खुलासे करने को कहा है।
Advertisement
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आर्मी और मध्य प्रदेश की एटीएस टीम ने सोमवार रात को होशियारपुर के टांडा से गिरफ्तारी की है। हरप्रीत खालिस्तान समर्थक है। पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लोग हथियारों को कंबल में लपेटकर लाए हैं। यह लगभग 2 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक आरोपी पाकिस्तान के सुपर पावर पाकिस्तान फेसबुक पेज को फॉलो करता है।
होशियारपुर के मियाणी गांव का फरार हरप्रीत सिंह 2017-18 में सेना में भर्ती हुआ था। उसने आर्मी की ट्रेनिंग पचमड़ी में आर्मी सेंटर से ट्रेनिंग ली थी। बाद में उसकी तैनाती कहीं और हो गई थी। पिछले गुरुवार रात को हरप्रीत सिंह पचमड़ी के उस ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचा और वहां पर तैनात गार्ड्स को चकमा देकर दो इंसास राइफलें और 70 कारतूस लेकर फरार हो गया। हरप्रीत के साथ एक और शख्स था। दोनों आरोपी एक एटीएम की सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था।
बीती रात एटीएस, आर्मी इंटेलीजेंस और आईबी की टीमों ने यहां आकर जॉइंट ऑपरेशन में हरप्रीत के मियाणी गांव के दो दोस्तों जगतार सिंह जग्गा और सोनू को पकड़ा। जगतार उस हरभजन सिंह का बेटा है, जिसको सितंबर में तरनतारन पुलिस ने हथियारों के साथ मियाणी गांव से पकड़ा था। यह पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। टांडा पुलिस स्टेशन में आज पूरा दिन जग्गा और सोनू से पूछताछ होती रही। साथ ही एटीएस की टीम हरप्रीत के पिता हरबंस सिंह को भी उठा लाई है। उससे भी टांडा पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है। सारा दिन टांडा थाना के गेट बंद रहे।
इसके बाद सोमवार रात करीब 11 बजे पुलिस ने आरोपी हरप्रीत सिंह को टांडा के चौटाला गांव से अरेस्ट कर लिया। हरप्रीत सिंह का फेसबुक अकाउंट खंगाला गया तो वह पाकिस्तान का एक सुपर पावर पाकिस्तान नाम का पेज फोलो करता पाया गया। अब जांच एजेंसियां इस बात को भी खंगाल रही हैं कि हरप्रीत सिंह कहीं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सम्पर्क में तो नहीं है।
– सुनीलराय कामरेड

Join Channel