असम के कोकराझार में निषेधाज्ञा लागू, हफ्तेभर के अंदर सात जिलों में पाबंदी
असम के कोकराझार जिले में रविवार को कानून-व्यवस्था भंग होने की आशंका के चलते निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। एक सप्ताह के भीतर यह असम का सातवां जिला है, जहां इस तरह की पाबंदी लगाई गई है।
10:48 PM Jun 19, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
असम के कोकराझार जिले में रविवार को कानून-व्यवस्था भंग होने की आशंका के चलते निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। एक सप्ताह के भीतर यह असम का सातवां जिला है, जहां इस तरह की पाबंदी लगाई गई है।
Advertisement
एक आदेश में कहा गया कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने कोकराझार जिले में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत जिले में शांति बनाए रखने के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू कर दी।
Advertisement
यह पाया गया कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों, राजनीतिक दलों, छात्र संघों और अन्य संगठनों के आंदोलन के कार्यक्रमों के कारण कानून-व्यवस्था के भंग होने की आशंका है, जिसके चलते निषेधाज्ञा लागू की गई।
Advertisement
पाबंदी के तहत जिले में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने, जुलूस, नारेबाजी, रैली, बिना अनुमति के मेला आयोजित करने, दो पहिया वाहन पर दूसरी सवारी बैठाने और हथियार ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि पाबंदी अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। इसके पहले चराईदेव, सोनितपुर, कछार, करीमगंज, हैलाकांडी और कामरूप जिलों ने किसी भी कानून-व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की थी।
भाजपा के दो पूर्व नेताओं द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद कछार और करीमगंज ने 12 जून को प्रतिबंध लगा दिया था।

Join Channel