'सेना पर गर्व है', पाकिस्तान पर Airstrike के बाद बोले राहुल गांधी, ओवैसी ने कहा- जय हिंद!
राहुल गांधी ने सेना के पराक्रम की सराहना की
भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर 90 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में जश्न का माहौल है। राहुल गांधी और ओवैसी समेत कई नेताओं ने भारतीय सेना की सराहना की। पीएम मोदी ने इस कार्रवाई को उन लड़कियों के सिंदूर का बदला बताया जिनके पति आतंकवादियों ने मारे थे।
जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक से लिया है। भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार इस पूरी सैन्य कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं। बता दें कि सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक में लगभग 90 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस हमले से पूरे भारत में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर उन लड़कियों के सिंदूर का बदला ले लिया, जिनके सुहाग आतंकवादियों ने मिटाए थे। पाकिस्तान पर हमले के बाद विपक्ष भी सेना पर गर्व कर रहा है। राहुल गांधी से लेकर ओवैसी तक, सभी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सेना पर गर्व है- राहुल
सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हमें अपनी सेना पर गर्व है, जय हिंद। वहीं कांग्रेस के वरिष्ट नेता, जयराम रमेश ने कहा, भारत की राष्ट्रीय नीति पाकिस्तान और पीओके से उत्पन्न होने वाले हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अडिग है। हमें अपनी भारतीय सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और साहसिक प्रहार किया है।
क्या बोले ओवैसी
वहीं हैरदराबाद सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तान को ऐसी सीख दी जानी चाहिए कि फिर भी दूसरा पहलगाम न हो। जय हिंद।
अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘हमें भारतीय सेना और हमारे बहादुर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतीय भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस हर देशवासी का विश्वास है। हम सब एक साथ हैं – आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। जय हिंद, जय भारत।’
अखिलेश यादव ने क्या लिखा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिन्दूर पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- पराक्रमो विजयते!!!!
आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले लोग अगर हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर हमला करते हैं तो हम एकजुट होकर मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतीय भारतीय सेना और सरकार के साथ हैं। हिंदुस्तान जिंदाबाद! भारतीय सेना जिंदाबाद! जय हिंद!
भारत ने खून बहाकर लिया सिंदूर का बदला, पाकिस्तान में 100km अंदर घुसकर मारे 90 आतंकी