Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PSL2022: टूर्नामेंट बीच में छोड़ ऑस्ट्रेलिया वापस लौटा ये खिलाडी, फीस नहीं देने के लगाए गंभीर आरोप

31 साल के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस लीग से हटने का एलान किया है।

02:25 PM Feb 21, 2022 IST | Desk Team

31 साल के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस लीग से हटने का एलान किया है।

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर ने PSL यानि पाकिस्तान सुपर लीग से हटने का फैसला किया है। 31 साल के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस लीग से हटने का एलान किया है। उन्होंने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से लगातार दो ट्वीट किए और पीसीबी पर पैसे नहीं देने के गंभीर आरोप लगाए। हालांकि देर शाम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बयान जारी कर आरोपों का खंडन किया है और उल्टा फॉकनर के ऊपर ही आरोप लगा दिया।

   

पीसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में फॉकनर को ही कटघरे में खड़ा किया और उनपर ब्लैकमेलिंग, तोड़फोड़ और अफवाह फ़ैलाने के आरोप लगाए गए हैं। इतना ही नहीं पीसीबी ने यह भी कहा है कि फॉकनर के 70 प्रतिशत पैसे दिए जा चुके हैं और बाकी के पैसे भी जल्दी ही दिए जाएंगे। इसके साथ ही पीसीबी ने भविष्य में फॉकनर को पीएसएल में शामिल नहीं करने की बात भी की है। 


फॉकनर ने पहले ट्वीट करते हुए लिखा था, “मैं पाकिस्तान क्रिकेट फैंस से माफी मांगता हूं। लेकिन बदकिस्मती से मुझे आखिरी दो मैचों से हटना पड़ा क्योंकि पीसीबी की तरफ से मेरी फिक्स सैलरी का भुगतान नहीं किया जा रहा। मैं यहां शुरू से रहा हूं  लेकिन उन्होंने मुझसे झूठ बोलना जारी रखा।” वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा था ‘इस लीग को छोड़ने में दुख होता है क्योंकि मैं पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने में मदद करना चाहता था क्योंकि यहां बहुत सारी युवा प्रतिभाएं हैं और कमाल के फैंस हैं। लेकिन जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया गया है। वह पीसीबी तथा पीएसएल की तरफ से अपमानित करने जैसा है। मुझे यकीन है कि आप सभी मेरी स्थिति को समझते हैं।”


Advertisement
Advertisement
Next Article