पुलवामा आतंकी हमले का बदला ले सरकार : मोर्चा
बयान जारी कर जम्मू काश्मीर के पुलबामा मे हुई सीआरपीएफ बटालियन पर आतंकी हमले की कड़े शब्दो मे निन्दा करते हुये घटना की तीव्र भर्त्सना की है।
पटना : राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता उपेन्द्र चौहान,प्रधान महासचिव नरेश महतो, महासचिव गणेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष बीनू सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल व अरुण नट ने आज एक सयुंक्त बयान जारी कर जम्मू काश्मीर के पुलबामा मे हुई सीआरपीएफ बटालियन पर आतंकी हमले की कड़े शब्दो मे निन्दा करते हुये घटना की तीव्र भर्त्सना की है।
मोर्चा नेताओं ने ऐसा कायरता पूर्ण हमले पर कहा कि अब समय गवाय बिना ही भारत सरकार को इस हमले के जबाब मे पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध का घोषना करते हुये सैन्य कार्रवाई करने का ऐलान करना चाहिए । पुरे विश्व मे पाकिस्तान एकमात्र ऐसा राष्ट्र है जिसके जमीन पर आतंकी को पनाह दी जाती है। इसलिए प्रधानमंत्री जी को बिना समय गवाये इस मामले पर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कड़ी करने का सेना को आदेश देना चाहिए।