For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bajaj का बड़ा धमाका, नए लुक में लॉन्च हुई Pulsar NS125

01:56 PM Feb 29, 2024 IST | Aastha Paswan
bajaj का बड़ा धमाका  नए लुक में लॉन्च हुई pulsar ns125

Pulsar NS125: बाइक लवर्स के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल Bajaj Pulsar NS 125 को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह बाइक अब कई नए और एडवांस फीचर्स के साथ आ रही है। जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं नए फीचर्स।

Highlights

  • नए अवतार में लाॅन्च हुई Bajaj Pulsar NS125
  • कंपनी ने दिए धांसू अपडेट
  • कीमत में भी हुई बढ़ोतरी

Bajaj ने लॉन्च की नई बाइक

Bajaj ने Pulsar NS200 Pulsar NS160 और Pulsar NS125 को टीज करने के बाद कंपनी ने Pulsar NS125 लॉन्च कर दिया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नोटिफिकेशन कॉल मैनेजमेंट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिखा सकता है। इसके अलावा मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट भी है। नया क्लस्टर फ्यूल की खपत एवरेज फ्यूल इकोनॉमी और गियर कंडीशन पर रियल टाइम अपडेट देगा।

कई अपडेट के साथ ली एंट्री

बजाज ऑटो ने अपनी स्टाइलिश मोटरसाइकिल Pulsar NS 125 को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है। यह bike अब फुल LED हेडलाइट के साथ पेश की गई है। नई बजाज Pulsar NS 125 की एक्स-शोरूम कीमत 1,04,922 रुपये तय की गई है। यह bike अपने पुराने मॉडल से अब 5,000 रुपये महंगी हो चुकी है।

डिजाइन हुआ Change

डिजाइन की बात करें तो नई Pulsar NS 125 का डिजाइन, पैनल और टायर साइज पहले की तरह ही हैं और इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। अपडेट के तौर पर bike में फुल LED हेडलाइट के अलावा फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है। LED का इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसमें SMS, कॉल, फोन बैटरी लेवल समेत कई जानकारियां मिलती हैं।

मिल रहे हैं नए फीचर्स

नई Pulsar NS 125 अब LED हेडलाइट और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ तो आ ही रही है, वहीं इसमें एक और सबसे बड़ा अपडेट ABS ब्रेकिंग सिस्टम हैष हालांकि, कंपनी ने बाइक में केवल एक डिस्क ब्रेक दिया है, जो केवल फ्रंट व्हील पर मिलता है। इसके अलावा बाइक में फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी दिया गया है।

इंजन और पॉवर

नई Pulsar NS125 को वही 125cc सिंगल-सिलेंडर 4 वाल्व इंजन से पॉवर मिलती है। यह इंजन 11.8bhp की पॉवर और 11Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। नई बजाज Pulsar NS125 का मुकाबला टीवीएस रेडर 125 और हीरो एक्सट्रीम 125R से होता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×