टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब : शिरोमणि अकाली दल के लिए खड़ी हो सकती है बड़ी मुश्किलें

शिरोमणि कमेटी का चुनाव सिर्फ धार्मिक पार्टी लड़ सकती है और आम चुनाव सिर्फ धार्मिक निरपेक्ष पार्टी इसलिए अकाली दल ने चुनाव के साथ झूठ और फराड़ किया है।

02:51 PM Jun 20, 2018 IST | Desk Team

शिरोमणि कमेटी का चुनाव सिर्फ धार्मिक पार्टी लड़ सकती है और आम चुनाव सिर्फ धार्मिक निरपेक्ष पार्टी इसलिए अकाली दल ने चुनाव के साथ झूठ और फराड़ किया है।

लुधियाना-जालंधर : शिरेामणि अकाली दल के खिलाफ दोहरे संविधान पर पार्टी की मान्यता रदद करवाने का केस लडऩे वाले प्रसिद्ध सोशल समाज सेवक और सोशलिस्ट पार्टी आफ इंडिया के सूबा प्रधान बलवंत खेड़ा अकाली दल के खिलाफ पंजाब राज्य चुनाव कमीशन के पास अपील लेकर पहुंचे। उन्होंने राज्य चुनाव कमीशन को कहा कि अकाली दल पर चुनाव लडऩे की पाबंदी लगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल के 2 संविधान है। शिरोमणि कमेटी ने चुनाव कमीशन के पास धार्मिक होने का संविधान दिया है। जबकि दूसरी तरफ भारतीय चुनाव कमीशन को केवल धर्म निरपेक्ष होने का संविधान दे रखा है।

उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी का चुनाव सिर्फ धार्मिक पार्टी लड़ सकती है और आम चुनाव सिर्फ धार्मिक निरपेक्ष पार्टी इसलिए अकाली दल ने चुनाव के साथ झूठ और फराड़ किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट में अकाली दल खिलाफ केस चल रहा है और भारत भूषण वकील है। केस जीतने के पूरे आसार है।

खेड़ा ने कहा कि अकाली दल के खिलाफ सभी सबूत चुनाव कमीशन और अदालत में दिए है। उन्होंने कहा कि चाहे देरी हो जाएं परंतु उन्हें आशा है कि इंसाफ मिलेंगा। स्मरण रहे कि बलवंत खेड़ा ने ही मालटा कांड की सभी कानूनी लड़ाई लड़ते हुए पीडि़तों को इंसाफ दिलाया था।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article