देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Punjab: आए दिन श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एयरलाइन कंपनियों को लेकर यात्रियों की ओर से कोई न कोई शिकायत रहती है। इसी परेशानी को हल करने के लिए एयरपोर्ट पर DGCA दफ्तर खोला जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जमीन भी मुहैया करवाई गई है।
Highlights
आए दिन श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खास तौर पर एयरलाइन कंपनियों को लेकर यात्रियों की ओर से कोई न कोई शिकायत रहती है। लेकिन वह अपनी शिकायत कहीं पर भी दर्ज नहीं करवा पाते हैं। इसी समस्या के हल के लिए अब जल्द ही डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की ओर से अपना दफ्तर खोलने की तैयारी कर ली है। इसके लिए विशेष तौर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जमीन भी मुहैया करवा दी गई है।
DGCA का दफ्तर यहां पर बन जाने से airline कंपनियों पर सीधे तौर पर नजर रहेगी और साथ ही अगर किसी यात्री को कोई भी समस्या आती है, तो तुरंत वह अपनी शिकायत भी दर्ज करवा पाएंगे। जबकि मौजूदा समय में DGCA का केवल पटियाला शहर में है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों के दौरान लगातार विभिन्न एयरलाइन कंपनियों की ओर से कभी यात्रियों को छोड़ कर विमान ले जाने या किसी न किसी कारण यात्रियों को विमान पर न चढ़ने देने संबंधी मामले सामने आ रहे हैं।
ऐसे मामलों में यात्रियों को रिफंड तक नहीं मिल पाते हैं। एयरपोर्ट पर रोजाना करीब सात से आठ हजार लोग आते-जाते हैं। ऐसे में पिछले कुछ महीनों के दौरान लगातार किसी न किसी बात को लेकर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि पिछले कुछ महीनों के दौरान इस तरह के केस भी सामने आए थे, जब एयरलाइन कंपनी का विमान समय से पहले उड़ान भर गया और बहुत सारे यात्री पीछे छूट गए।
इसी बीच यात्रियों का कहना था कि उन्हें किसी भी तरह की सूचना तक नहीं दी जाती थी। इसके अलावा मौसम खराब होने की वजह फ्लाइट को री-शेड्यूल किए जाने संबंधी भी सूचना न मिलने पर यात्रियों को काफी परेशानी होती थी।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया, कि DGCA की ओर से उनसे अपना दफ्तर खोलने संबंधी जगह देने की मांग की थी, जो उनकी ओर से मुहैया करवा दी गई है। अब जल्द ही वह अपने दफ्तर का निर्माण हो सकेगा।