टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब : कार और जीप के मध्य हुई भयंकर टक्कर, दादा-पोती समेत 3 की मौत, कई जख्मी

पंजाब में बीती रात अलग-अलग 2 हादसो के दौरान 5 लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि इस दौरान कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

02:12 PM Jan 05, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाब में बीती रात अलग-अलग 2 हादसो के दौरान 5 लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि इस दौरान कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

लुधियाना-जेतो-तलवंडीसाबो : पंजाब में बीती रात अलग-अलग 2 हादसो के दौरान 5 लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि इस दौरान कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Advertisement
पहली जानकारी के मुताबिक जेतों -बठिण्डा रोड़ पर स्थित गांव चंदभान के कोठे बच्चन सिंह के नजदीक एक कार और जीप के मध्य जबरदस्त भिडंत हो जाने से दादा-पोती समेत 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी है।  इसी संबंध में पुलिस स्टेशन जेतों के एसएचओ मुख्तयार सिंह गिल ने बताया कि हादसाग्रस्त कार में बच्ची समेत 6 लोग शामिल थे जबकि 3 अन्य लोग जीप में सवार थे। 
उन्होंने बताया कि कार सवार गांव भुचों बठिण्डा से शादी में शामिल होने के उपरंात अपने गांव हरीनो के लिए वापिस आ रहे थे जबकि जीप सवार अपने गांव रोड़ी कपूरा से बठिण्डा की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वह स्वयं मोके पर पहुंचे और शहर की 2 समाज सेवी संस्थाओं की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल गुनियाना में पहुंचाया, लेकिन गंभीर हालत होने के कारण सभी घायलों को बठिण्डा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। 
यहां डॉक्टरों ने कार चालक भूपिंद्र सिंह भोला उनकी 5 वर्षीय पौत्री एकमवीर कौर और 74 वर्षीय जसपाल कौर को मृतक करार दिया और वही बाकी 6 जख्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि दूसरी तरफ उपमंडल तलवंडी साबो के सिंहों मंडी के नजदीक बहिमन रोड़ पर बीती रात भयानक सडक़ हादसे में मोटर साइकिल सवार 2 नौजवानों की मौत हुई है। इसी संबंध में सहारा क्लब के सदस्य हैपी सिंह ने बताया किय बीती रात दोनों मृतक नौजवान अपने गांव उगता भगतराम और रायपुर जा रहे थे कि इसी दौरान सिंहों मंडी के नजदीक अचानक उनका मोटर साइकिल एक पेड़ से जा टकराया। 
इस हादसे में एक नौजवान की मोके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ गया। मृतक की पहचान इंद्रजीत सिंह गांव उगता भगतराम और राजा सिंह रायपुर के रूप में हुई है जोकि फोटोग्राफरी का काम करते बताएं जा रहे है। दोंनो की लाशों को तलवंडी साबो के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है और चौकी इंचार्ज गोबिंद सिंह इस मामले की जांच में जुटे है। 
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Next Article