पत्रकारिता के 60 साल: पंजाब केसरी की गौरव गाथा
पंजाब केसरी ने निर्भीक पत्रकारिता के 60 वर्ष किए पूरे
फरीदाबाद में आयोजित वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सम्मान समारोह में मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि ‘पंजाब केसरी’ बुजुर्गों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ रहा है। उन्होंने इसे मात्र समाचार पत्र नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का प्रतीक बताया। अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक जताते हुए उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित सेंट्रल पार्क में शुक्रवार मध्यरात्रि को वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज में अक्सर 60 वर्ष की आयु के बाद लोगों को निष्क्रिय मान लिया जाता है, लेकिन “पंजाब केसरी” उन्हें एक बार फिर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है.
मंत्री गोयल ने कहा कि पंजाब केसरी केवल एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और सेवा का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि जब भी देश में कोई संकट या आपदा आई है, पंजाब केसरी ने आगे बढ़कर मदद की है. आतंकवादी हमलों के पीड़ितों से लेकर प्राकृतिक आपदाओं तक, पंजाब केसरी हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहा है.
अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया शोक
मंत्री गोयल ने अपने संबोधन की शुरुआत अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए की. उन्होंने कहा कि यह हादसा पूरे देश के लिए अत्यंत पीड़ादायक है और इस क्षति की भरपाई संभव नहीं. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने हादसे, पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
समारोह में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री राजेश नागर, गौरव गौतम सहित कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया. पंजाब केसरी समूह की ओर से किरण चोपड़ा, आदित्य नारायण चोपड़ा, आकाश चोपड़ा और अर्जुन चोपड़ा ने सभी मंत्रियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में वसीम एस्टेट के अवनीश, मशीन क्राउन ग्रुप के आईएस गांधी और जेपी गुप्ता, जीडी गोयनका स्कूल से नीतू मान और जिला परिषद के उपाध्यक्ष धर्म सिंह भी उपस्थित रहे.
किरण चोपड़ा का भावुक संबोधन
पंजाब केसरी समूह की निदेशक किरण चोपड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा, “जहां सामान्य अखबार स्याही से लिखे जाते हैं, वहीं पंजाब केसरी शहीदों के खून से रचा गया है.” उन्होंने बताया कि यह समाचार पत्र केवल सूचना देने का माध्यम नहीं, बल्कि एक राष्ट्रवादी मिशन है, जो निरंतर सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों को जनता के सामने लाता है.
उन्होंने आगे कहा कि हमारी संस्कृति–हमारा अभिमान” नामक इस कार्यक्रम का उद्देश्य अनुभवी नागरिकों को सम्मानित करना और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना था. किरण चोपड़ा ने बताया कि अहमदाबाद हादसे के कारण कार्यक्रम को स्थगित करने पर विचार हुआ, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों की मेहनत और तैयारी को देखते हुए कार्यक्रम को यथावत रखने का फैसला लिया गया.
संस्थापकों की विरासत
किरण चोपड़ा ने पंजाब केसरी के संस्थापक लाला जगत नारायण और रमेश चंद्र के योगदान को याद करते हुए कहा कि दोनों स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहे और जेल भी गए. स्वतंत्रता के बाद भी उन्होंने साहसिक पत्रकारिता से देश को दिशा देने का कार्य किया.