Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स ने पांच विकेट से जीत दर्ज की

पंजाब किंग्स ने रविवार को यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया।

12:10 AM Mar 28, 2022 IST | Desk Team

पंजाब किंग्स ने रविवार को यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया।

पंजाब किंग्स ने रविवार को यहां डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आईपीएल 2022 के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलुरु ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 205 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने 19वें ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Advertisement
71 रन के स्कोर पर लगा पर पहला झटका
206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम की सलामी जोड़ी कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने दो ओवर में 22 रन जोड़े। दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर में बल्लेबाजों ने 15 रन जुटाए। छह ओवर में पंजाब ने बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बनाए थे। 71 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा, जब कप्तान मयंक अग्रवाल 24 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में मयंक ने दो चौके और दो छक्के लगाए। उन्हें श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच कराया। पंजाब ने आठ ओवर में एक विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। इस दौरान शिखर धवन 20 गेंदों पर 30 रन पर थे।
शिखर धवन ने खेली 43 रन की शानदारी पारी
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे भानुका राजपक्षे ने भी अच्छी शुरुआत की। लेकिन इस दौरान 12वें ओवर में 118 के स्कोर पर पंजाब के ओपनर शिखर धवन आउट हो गए। उन्होंने 29 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। धवन को हर्षल पटेल ने अनुज रावत के हाथों कैच कराया। उन्होंने भानुका राजपक्षे के साथ दूसरे विकेट के लिए 25 गेंदों पर 47 रन की साझेदारी निभाई। पंजाब 12 ओवर के बाद दो विकेट गंवाकर 122 रन पर थी।
डेब्यूटांट अंडर-19 विश्व कप के हीरो राज बावा को शून्य पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया।
इस दौरान भानुका राजपक्षे 18 गेंदों पर 35 रन पर क्रीज में मौजूद थे और लियाम लिविंगस्टोन धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे। पंजाब को अब 48 गेंदों पर 84 रन की जरूरत थी। पंजाब की पारी के 14वें ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने आईपीएल में डेब्यू कर रहे श्रीलंका के भानुका राजपक्षे को शाहबाज अहमद के हाथों कैच कराया। राजपक्षे 22 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए। इसके बाद सिराज ने दूसरी गेंद पर एक और डेब्यूटांट अंडर-19 विश्व कप के हीरो राज बावा को शून्य पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया।
 38 रन बनाने में पंजाब ने तीन विकेट गंवा दिए
सिराज हैट्रिक से चूक गए। उनकी अगली दो गेंद वाइड रही। इस दौरान शाहरुख खान क्रीज पर आए थे। 14वें ओवर के बाद पंजाब ने चार विकेट गंवाकर 145 रन बना लिए थे। शाहरुख खान के साथ लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी कर रहे थे। 15वें ओवर में पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा। इस साल मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे लियाम लिविंगस्टोन 10 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आकाश दीप ने अनुज रावत के हाथों कैच कराया। रावत ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका। 38 रन बनाने में पंजाब ने तीन विकेट गंवा दिए। 15वें ओवर के बाद पंजाब ने पांच विकेट गंवाकर 156 रन बना लिए थे।
गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके
17वें ओवर के बाद पंजाब पांच विकेट गंवाकर 170 रन पर थी। 18वें ओवर में वेस्टइंडीज के ओडियन स्मिथ की तूफानी पारी देखने को मिली। मोहम्मद सिराज के इस ओवर में कुल 25 रन बने और इसमें से ओडियन ने 23 रन बटोरे। उन्होंने सिराज के ओवर में पांच गेंदों पर 23 रन बटोरे। इसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल है। वहीं, शाहरुख खान ने 20 गेंदों में दो छक्के और एक चौके के साथ 24 रन बनाए। गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके, वहीं आकाश दीप, हसरंगा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर :
आरसीबी : 205/2 (फाफ डु प्लेसिस 88, कोहली 41, राहुल चाहर 1/21)।
पीकेबीएस : 208/5 (शिखर धवन 43, राजपक्षे 43, मोहम्मद सिराज 2/59)।
 
Advertisement
Next Article